×

बिहार: सीएम बनने के बाद बोले नीतीश-फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे

एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने आज शाम साढ़े चार बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 9:44 AM GMT
बिहार: सीएम बनने के बाद बोले नीतीश-फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे
X
नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की ताजा सूची इस प्रकार है. जेडीयू- विजय चौधरी,  विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल।

पटना: एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार ने आज शाम साढ़े चार बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने शपथ लिया। आज नीतीश कुमार के साथ 14 और मंत्रियों ने शपथ ली। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

लाइव अपडेट्स

5: 24 PM: मीडिया से बोले नीतीश कुमार

शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे। वहीं, सुशील कुमार मोदी ने मीडिया के सवालों को जवाब नहीं दिया।

5:22 PM: राम सूरत राय ने ली शपथ

बीजेपी के राम सूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।

5:18 PM: जीवेश मिश्रा और रामप्रीत पासवान ने शपथ ली

बीजेपी के जीवेश मिश्रा और रामप्रीत पासवान ने शपथ ले ली है। दोनों नेताओं ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया।

5:13 PM बीजेपी अरेंदर प्रताप और मंगल पांडे ने ली शपथ

बीजेपी के मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शपथ ले ली है।

5:12 PM: तंज के साथ तेजस्वी ने दी बधाई



5:08 PM: VIP चीफ मुकेश सहनी ने ली शपथ

VIP चीफ मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह के रूप में जाने जाते हैं इस बार एनडीए के साथ 11 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ी थीजिसमें 4 सीटें उनके खाते में गईं।

05: 03 PM: HAM कोटे से संतोष सुमन ने ली शपथ

HAM कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है

5:01 PM: शीला मंडल ने ली शपथ

शीला मंडल ने मंंत्री पद की शपथ ले ली है जेडीयू के सभी 5 नेता शपथ ले चुके हैं।

5:00 PM: विजेंद्र यादव-मेवालाल ने ली शपथ

विजेंद्र यादव और मेवालाल चौधरी ने शपथ ली है।

4:55 PM: अशोक चौधरी ने ली शपथ

अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। अशोक चौधरी वर्तमान में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

CM Nitish नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 7वीं बार बने सीएम (फोटो:सोशल मीडिया)

04:52 सुशील मोदी ने दी बधाई



04:46 PM तार किशोर प्रसाद-रेणु देवी ने ली शपथ

बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने शपथ ली है।

04: 38: नीतीश कुमार ने शपथ ली

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई।

4:33 PM: राजभवन पहुंचे शाह और नड्डा

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें…छठ पूजा के लिए सरकार ने जारी की गाइलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन

CM Nitish नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 7वीं बार बने सीएम (फोटो:सोशल मीडिया)

4:27 PM : राजभवन में हैं नीतीश कुमार

इस वक्त नीतीश कुमार राजभवन में मौजूद हैं। जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचने वाले हैं।

04: 19 PM: बीजेपी ऑफिस से निकले शाह और नड्डा

पटना स्थिति बीजेपी ऑफिस से अमित शाह और जेपी नड्डा राजभवन के लिए निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें…कोरोना ने फिर बरपाया कहर: अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, हुआ ये बड़ा ऐलान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story