×

मोदी हमेशा झुकते हैं..! राजगीर में गरजे राहुल गांधी, बताया देश को बचाने का मास्टर प्लान!

Rahul Gandhi In Bihar: राहुल गांधी का यह भाषण होने वाले चुनावी माहौल में बड़ा राजनीतिक संकेत दे रहा है।

Priya Singh Bisen
Published on: 6 Jun 2025 6:09 PM IST
Rahul Gandhi In Bihar
X

Rahul Gandhi In Bihar (photo credit: social media)

Rahul Gandhi In BIhar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को राजगीर में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में दो विचार धाराओं वाली लड़ाई चल रही है, एक ओर गांधी और बुद्ध की विचारधारा है, तो दूसरी तरफ सावरकर और गोडसे की सोच। इस सम्मेलन में उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि RSS संविधान को पूर्ण रूप से ख़त्म करना चाहता है, जबकि कांग्रेस उसे बचा रही है।

राहुल गांधी का मोदी पर तीखा वार

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “उन्हें सरेंडर करने की आदत है। ट्रंप ने ग्यारह बार कहा कि मोदी जी ने सरेंडर किया और वो इससे इनकार तक नहीं कर सके। ये लोग कुछ दबाव में ही चिट्ठी लिखने लगते हैं, आज तो व्हाट्सएप का जमाना है।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत की लगभग 90% आबादी दुख में जीवन बीता रही है, लेकिन सत्ता में उनकी कोई भागीदारी नहीं है। मुझे अपने देश की सच्चाई जाननी है, इसलिए मैं देश का एक्स-रे करना चाहता हूं।

जातीय जनगणना पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को OBC कहते हैं, लेकिन यह किस प्रकार संभव है यदि देश में जाति ही नहीं है? उन्होंने दो टूक कहा, जातीय जनगणना अवश्य होगी। BJP का जो मॉडल है, उसमें बंद कमरे में कुछ अफसरों ने सवाल तय किए, जबकि उनमें 90% आबादी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।

बिहारियों के बिना संविधान नहीं - राहुल गांधी

उन्होंने तेलंगाना सरकार के मॉडल की प्रशंसा की और कहा कि BJP की असल जातीय जनगणना हुई तो उनकी राजनीति ही पूरी तरह से विराम लग जायेगा। राहुल ने सभा में शामिल लोगों से संविधान और सच की रक्षा के लिए एकत्रित होने की अपील की और कहा कि बिहारियों के बिना संविधान को नहीं बचाया जा सकता।

बता दे, राहुल गांधी का यह भाषण होने वाले चुनावी माहौल में बड़ा राजनीतिक संकेत दे रहा है। उनकी कोशिश बिलकुल साफ़ है – जनता के बीच जाकर जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय और संविधान बचाने की मुहिम को बढ़ावा देना।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!