×

Bihar News: बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले को मारी टक्कर, 3 घायल

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में तेजस्वी यादव के काफिले को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। दो पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल। सुरक्षा में लापरवाही पर कार्रवाई की मांग।

Harsh Sharma
Published on: 7 Jun 2025 8:59 AM IST (Updated on: 7 Jun 2025 9:01 AM IST)
Bihar accident
X

Bihar accident

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही काफिले में मौजूद कई अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

चाय पी रहे थे तेजस्वी यादव

आधी रात को तेजस्वी यादव का काफिला हाजीपुर के गोरौल इलाके में चाय पीने के लिए रुका था। तेजस्वी यादव चाय पी रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले में खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक ने तेजस्वी के काफिले की तीन-चार गाड़ियां खराब कर दीं। इस हादसे में तेजस्वी के साथ चल रहे एक दरोगा, एक सिपाही और ड्राइवर घायल हो गए।

घायलों को देखने पहुंचे तेजस्वी यादव

टक्कर के बाद घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेजस्वी यादव के साथ RJD विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन और वैशाली सिविल सर्जन भी अस्पताल में घायलों से मिलने गए।

मधेपुरा से पटना लौट रहे थे तेजस्वी यादव

यह घटना शुक्रवार की रात करीब 2 बजे NH-22 गोरौल के पास हुई। तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ मधेपुरा से पटना लौट रहे थे, तभी हाजीपुर के पास यह हादसा हुआ।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जहां खड़े थे, वहां से सिर्फ 5 फीट दूर यह हादसा हुआ। अगर थोड़ी सी भी गड़बड़ी होती, तो गाड़ी उन पर भी गिर सकती थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। देश में सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और लोगों की जान जा रही है।



विधायक मुकेश रोशन ने कहा – जांच होनी चाहिए

तेजस्वी यादव के सहयोगी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जांच होनी चाहिए कि क्या ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में शिकायत भी दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!