TRENDING TAGS :
भारत बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब: बाटा साउथ एशिया के CEO संदीप कटारिया
India Business News: वैश्विक फुटवियर दिग्गज बाटा इंडिया के सीईओ संदीप कटारिया ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि "भारत जल्द ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब बनने जा रहा है।
Bata CEO Sandeep Kataria Statement India will become the world second largest sourcing hub
Bata CEO Sandeep Kataria: वैश्विक फुटवियर दिग्गज बाटा इंडिया के सीईओ संदीप कटारिया ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि "भारत जल्द ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब बनने जा रहा है।" सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कटारिया ने भारत के प्रति कंपनी की भविष्य की रणनीति साझा की।
भारत अब सिर्फ बाजार नहीं, बल्कि डिजाइन और इनोवेशन का केंद्र :
“बाटा के लिए भारत हमेशा से एक विशाल बाजार रहा है, लेकिन अब यह सिर्फ सोर्सिंग का केंद्र नहीं, बल्कि डिजाइन और डेवलपमेंट का ग्लोबल हब बनने जा रहा है,” कटारिया ने कहा।उन्होंने कहा कि बाटा का मुख्य डिजाइन हब इटली में है, लेकिन अब कंपनी भारत में एक सेटेलाइट डिजाइन हब बनाने की योजना बना रही है।
भारत की बढ़ती भूमिका :
• ग्लोबल सोर्सिंग हब : भारत अब सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग नहीं, बल्कि डिजाइन और इनोवेशन में भी अग्रणी बनेगा।
• टैलेंट पूल : देश में युवा और कुशल पेशेवरों की उपलब्धता बाटा जैसी कंपनियों के लिए बड़ा फायदा है।
• फ्री ट्रेड समझौतों का लाभ : भारत के दुबई और मिडिल ईस्ट जैसे बाजारों के साथ व्यापार समझौतों से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ इनोवेशन पर फोकस :
कटारिया ने बताया कि बाटा भारत में न केवल उत्पादन बढ़ाएगी, बल्कि डिजाइन और डेवलपमेंट में भी भारी निवेश करेगी। उन्होंने कहा, "हमारे फ्लोट्स शूज और ईजी स्लाइड जैसे प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट में भारत से ही कवर किया जाएगा।"
फुटवियर इंडस्ट्री में बदलाव :
• प्रोडक्ट इनोवेशन : कंपनियां अब सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि क्वालिटी और डिजाइन पर भी ध्यान दे रही हैं।
• निवेश बढ़ाने की योजना : बाटा भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग और आरएंडडी ऑपरेशंस को और विस्तार देगी।
भारत का उभरता वैश्विक दबदबा :
• संदीप कटारिया के मुताबिक, "भारत अब वैश्विक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बन चुका है।" बाटा जैसी कंपनियों की यह रणनीति "मेक इन इंडिया" को नई गति देगी और देश को डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगी।
• भविष्य में, भारत न केवल वैश्विक ब्रांड्स के लिए एक प्रोडक्शन बेस बनेगा, बल्कि इनोवेशन और क्रिएटिविटी का केंद्र भी साबित होगा। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ यहां के युवा टैलेंट के लिए भी एक बड़ा अवसर साबित होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge