×

Jio Black Rock Venture: जियोब्लैकरॉक ने अपनी टॉप लीडरशिप टीम की घोषणा की, गौरव नागोरी होंगे मुख्य परिचालन अधिकारी

JioBlackRock Venture: कंपनी की टॉप टीम, निवेश के तरीकों को बदलकर और इसे लाखों लोगों के लिए सुलभ और किफायती बनाने के जियोब्लैकरॉक के मिशन को पूरा करने के लिए एकदम तैयार है।"

Newstrack Network
Published on: 9 Jun 2025 4:28 PM IST
GeoblackRock Announces Its Top Leadership Team
X

  जियोब्लैकरॉक ने अपनी टॉप लीडरशिप टीम की घोषणा की (Photo- Newstrack)

JioBlackRock Venture: जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने म्यूचुअल फंड बाजार में कदम रखने से पहले अपनी टॉप लीडरशिप टीम घोषित कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने एक वेबसाइट और एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस इनिशिएटिव भी लॉन्च किया। पिछले महीने ही कंपनी ने सिड स्वामीनाथन को प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिका की ब्लैकरॉक का संयुक्त उद्यम है जियोब्लैकरॉक।

गौरव नागोरी होंगे ‘मुख्य परिचालन अधिकारी’

कंपनी ने गौरव नागोरी को मुख्य परिचालन अधिकारी, अमित भोसले को चीफ रिस्क ऑफिसर, अमोल पई को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और बिराजा त्रिपाठी को हेड ऑफ प्रोडक्ट नियुक्त किया। कंपनी ने कहा कि "जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की टीम एसेट मैनेजमेंट अनुभव, डिजिटल इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित उत्पाद डिजाइन को एक साथ लाएगी।" कंपनी की टॉप टीम, निवेश के तरीकों को बदलकर और इसे लाखों लोगों के लिए सुलभ और किफायती बनाने के जियोब्लैकरॉक के मिशन को पूरा करने के लिए एकदम तैयार है।"

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा: “जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के लिए यह एक मील का पत्थर है। नेतृत्व टीम प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी मूल्य निर्धारण पर कड़ी मेहनत कर रही है। आने वाले महीनों में, जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कई तरह के निवेश उत्पाद लॉन्च करने का इरादा रखती है, जिसमें डेटा-संचालित निवेश में ब्लैकरॉक की क्षमताओं को इस्तेमाल किया जाएगा।”

निवेशकों को मिलेगी ये सुविधा

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने अपनी वेबसाइट पर एक एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस इनिशिएटिव की भी घोषणा की है। इस इनिशिएटिव के तहत लोगों को जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की डिजिटल-फर्स्ट पेशकश में अपनी रुचि दर्ज कराने के लिए आमंत्रित किया गया है। साइन अप करने पर उन्हें निवेश के फंडामेंटल को कवर करने वाली सामग्री मिलेगी।

बताते चलें कि 26 मई, 2025 को, जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को अपने म्यूचुअल फंड व्यवसाय का परिचालन शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का अनुमोदन मिल चुका है।

• वेबसाइस व एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस इनिशिएटिव लॉन्च किया

• गौरव नागोरी होंगे ‘मुख्य परिचालन अधिकारी’ (COO)

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story