TRENDING TAGS :
Oswal Pumps IPO: 20 जून को होगी शेयर मार्केट में एंट्री, ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस और जानें GMP
Oswal Pumps IPO: कैसे आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं, साथ ही जानें GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम की ताजा स्थिति और सब्सक्रिप्शन डिटेल्स।
Oswal Pumps IPO News (Social Media image)
Oswal Pumps IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग अब बस एक कदम दूर है। 20 जून 2025 को कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। इससे पहले 18 जून को इसका अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा हो चुका है, और अब निवेशक बेसब्री से अपने अलॉटमेंट स्टेटस का इंतज़ार कर रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं, साथ ही जानेंगे GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम की ताजा स्थिति और सब्सक्रिप्शन डिटेल्स।
IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें :
आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड :
1. सबसे पहले BSE IPO अलॉटमेंट पोर्टल या लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर जाएं।
2. 'Issue Type' के अंतर्गत 'Equity' को सिलेक्ट करें।
3. 'Issue Name' के ड्रॉपडाउन से 'Oswal Pumps Limited' चुनें।
4. अब अपना Application Number या PAN Number दर्ज करें।
5. सुरक्षा के लिए “I am not a robot” पर क्लिक करें और फिर 'Search' पर क्लिक करें।
6. आपकी स्क्रीन पर शेयर अलॉटमेंट की स्थिति दिखाई देगी।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स :
34.42 गुना सब्सक्रिप्शन :
Oswal Pumps का मेनबोर्ड IPO 13 जून से 17 जून 2025 तक निवेशकों के लिए खुला था। ₹1,387.34 करोड़ के इस इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल मिलाकर 34.42 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें:
• कुल आवेदन : 1,62,12,980 शेयरों के मुकाबले 55,80,42,696 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं।
• रिटेल इन्वेस्टर्स ने 3.60 गुना और HNI/Non-Institutional Investors ने 36.70 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
• QIB (Qualified Institutional Buyers) का सबसे जबरदस्त रिस्पॉन्स रहा, जहाँ 88.08 गुना तक आवेदन आए।
हालांकि पहले दो दिन सब्सक्रिप्शन धीमा रहा—पहले दिन सिर्फ 0.42 गुना और दूसरे दिन 1.65 गुना—but अंतिम दिन HNI और QIB श्रेणी में तेजी देखी गई। इसका प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर रखा गया था।
इस IPO का नेतृत्व आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एसएलएस इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और नुमुरा जैसे दिग्गज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ने किया है।
क्या है Oswal Pumps का लेटेस्ट GMP ?
ग्रे मार्केट में Oswal Pumps के अनलिस्टेड शेयरों की मजबूत स्थिति देखने को मिल रही है। IPO मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹53 पर ट्रेंड कर रहा है। यानी यह शेयर अपने अपर प्राइस बैंड ₹614 पर लिस्ट होने की स्थिति में लगभग ₹667 तक जा सकता है, जो 8.63% का प्रीमियम दर्शाता है।
यह ग्रे मार्केट का सेंटिमेंट इस बात का संकेत है कि निवेशक लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!