TRENDING TAGS :
कोरोना से तबाही: 24 घंटे में आए करीब 2 लाख केस, 1038 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,00,739 नए कोविड-19 (COVID19) मामले सामने आए है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना विस्फोट हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए है। वहीं कोरोना संक्रमण से 1038 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण के इस आंकड़ें से आप यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कितनी भयानक रूप लेती जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,00,739 नए कोविड-19 (COVID19) मामले सामने आए है। कोरोना से 93,528 लोग रिकवर हो चुके है जबकि 1,038 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के कुल 1,40,74,564 मामले आ चुके है, जिसमें से 14,71,877 मामले सक्रिय है।
महाराष्ट्र में 58,952 नए मामले
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 58,952 नए कोविड-19 (COVID19) मामले आए है। संक्रमण के कारण 278 मौतें की मौते हो चुकी है। राज्य में 6,12,070 सक्रिय मामलों सहित 35,78,160 पर मामला दर्ज किए गए है। वहीं पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 7,888 नए मामले, 10,578 रिकवरी केस और 94 मौतें हुई हैं। जिले में अब तक कोरोना के कुल 6,76,014 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से कोरोना के कुल 97,192 मामले सक्रिय है।
दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17,282 नए कोरोना (COVID19) के मामले सामने आए है। वहीं 9,952 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। कोरोना से 104 लोगों की मौतें हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल 7,67,438 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 50,736 मामले सक्रिय है। राज्य में कोरोना के कुल 7,05,162 मरीज रिकवर हो चुके है, जबकि कोरोना के कारण 11,540 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
गुजरात और कर्नाटक का हाल हुआ बेहाल
गुजरात में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में 7,410 नए कोविड-19 (COVID19) मामले आए है। कोरोना से 2642 लोग ठीक हो चुके है, जबकि 73 मौतें हुई हैं। वहीं कर्नाटक में 11265 नए कोविड-19 (COVID19) सकारात्मक मामलें सामने आए है जिनमें बेंगलुरु शहरी में 8155 मामले शामिल हैं। राज्य में 4364 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है, जबकि कोरोना के कारण 38 लोगों की मौत हो गई है।
इन राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना
बताते चलें कि तमिलनाडु में 7,819 नए COVID19 मामले, 3,464 रिकवरी केस और 25 मौतें हुई हैं। राजस्थान में भी 6200 नए COVID19 मामले, 1956 की रिकवरी केस और 29 मौतों की रिपोर्ट सामने आई है।