×

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा करेगी ये कार्यक्रम, जानें यहां

केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचेगी।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Shweta
Published on: 26 May 2021 12:51 PM IST
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो सोशल मीडिया

लखनऊः केंद्र सरकार( central government) के 7 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस तक पहुंचेगी। इस अवसर पर आगामी 30 मई को पार्टी के पदाधिकारी, विधायक व एमएलसी 20,000 से अधिक सेक्टरों के किसी एक गांव में विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से पहुंचेंगे तथा पार्टी के सभी मोर्चे ब्लड डोनेशन अभियान चलाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। इसके साथ ही बंगाल में सत्ताधारी दल द्वारा की गई हिंसा पर पार्टी के कार्यकर्ता वर्चुअल प्लेटफार्म पर चर्चा करेंगे।

आगामी 28-29 मई को पार्टी के सभी मोर्चों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम तथा 3० मई को सभी सेक्टरों के किसी एक गांव में सेवा कार्यों के माध्यम से पहुंचना है। इसके साथ ही आगामी 1-2 व 3 जून को जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करते हुए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई हिंसा पर चर्चा एवं मंथन करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि आगामी 30 मई को मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण हो रहे और इन 7 वर्षों में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है और अभी कोरोना से प्रभावी लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसको पूरे विश्व द्वारा सराहा जा रहा है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा इस कोरोना महामारी के दौरान मोदी एवं नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जा कर सेवा कार्य कर रहे है। जिस समय देश व प्रदेश के सभी विपक्षी दल जनता में भ्रम फैला रहे है उस समय भाजपा के कार्यकर्ता जमीन पर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर इन्ही सेवा कार्यों को विशाल स्तर पर करने की योजना बनाई गई है।

बंसल ने कहा कि कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। 30 मई को होने वाले सेवा ही संगठन अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला तथा ब्लड डोनेशन अभियान के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर रहेंगे। जबकि बंगाल हिंसा पर वर्चुअल चर्चा कि जिला स्तर पर होने वाली कॉन्फ्रेंस के अभियान प्रमुख प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य होंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story