TRENDING TAGS :
CPP बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- 'सिस्टम नहीं, मोदी सरकार हुई फेल', बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक
सोनिया गांधी ने मांग की है कि देश में कोरोना स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक और संसदीय स्थायी समिति आयोजित की जानी चाहिए।
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में आज बैठक हुई। इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना के हालात को लेकर सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए। इस दौरान सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि देश में कोरोना स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक और संसदीय स्थायी समिति आयोजित की जानी चाहिए।
बैठक में पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "मैं यह साफ कहना चाहती हूं कि सिस्टम फेल नहीं हुआ है, मोदी सरकार का नेतृत्व विफल रहा है। आज हम इस कगार पर इसलिए खड़े हैं क्योंकि मोदी सरकार का शीर्ष नेतृत्व कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ने में असमर्थ है। भारत आज इसलिए बेबस है क्योंकि मोदी सरकार की लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है।"
बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, "मैं यह स्पष्ट रूप से कहती हूं, भारत आज एक राजनीतिक नेतृत्व द्वारा अपंग है, जिसका लोगों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। मोदी सरकार ने हमारे देश के लोगों को विफल कर दिया है।"