×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना का कहर: दिल्ली में मिले 5100 नए मामले, सरकार ने लिया ये फैसला

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5100 नए मामले दर्ज किए गए है, जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है।

Shreya
Published By Shreya
Published on: 6 April 2021 8:45 PM IST
कोरोना का कहर: दिल्ली में मिले 5100 नए मामले, सरकार ने लिया ये फैसला
X

कोरोना का कहर: दिल्ली में मिले 5100 नए मामले, सरकार ने लिया ये फैसला (फोटो- न्यूजट्रैक)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती जा रही है। कई राज्यों में तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जिससे हालात बेकार होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां पर कोविड-19 संक्रमण बेकाबू हो चुका है। इस बीच दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा और चौकान्ने वाला आंकड़ा सामने आया है।

24 घंटे में मिले 5100 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 5100 नए मामले दर्ज किए गए है, जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है। वहीं, इस दौरान संक्रमण की वजह से 17 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 11113 हो गई। जबकि 2340 लोगों को इस बीमारी से रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 17 हजार 332 हो गई है।

(फोटो- न्यूजट्रैक)

राजदानी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

वहीं, कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू कर दिया है। साथ ही अब सरकार माइक्रो कंटेनमेंट जोन पॉलिसी पर काम कर रही है, जिसके तहत उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया जाएगा, जहां पर दो से तीन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही ये बात

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि राजधानी कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रही है, लेकिन फिलहाल यहां पर लॉकडाउन का विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही गई है। जबकि महाराष्ट्र में वीकेंड्स पर पूरा लॉकडाउन लागू रहेगा।



\
Shreya

Shreya

Next Story