TRENDING TAGS :
कोरोना ने मचाया कोहराम: मौतों का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में हुईं 4187 मौतें
14 फरवरी से लेकर 7 मई तक कोरोना के 1,09,68,039 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
नई दिल्ली: देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इन दिनों भारत में हर रोज चार लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। कोरोना के नए आंकड़ें के मुतबिक, देश में पिछले घंटे में 4187 मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना के 4,01,522 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
आपको बता दें कि 30 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक कोरोना के 1,09,16,481 पाए गए थे, वहीं 14 फरवरी से लेकर 7 मई तक कोरोना के 1,09,68,039 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब आप इस आंकड़ें से अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दिनों कोरोना के मामले कितनी तेजी के साथ बढ़े हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कारण देश में अब तक 2,38,197 लोगों की मौत गई है।
जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4187 मौतें हुई है। बता दें कि देश के ऐसे कई राज्य है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इन राज्यों के नाम हैं- महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़,पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखं, उत्तराखंड और कर्नाटक।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,022 नए मामले दर्ज किए गए है। यहां संक्रमण से 898 लोगों की मृत्यु हो गई हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से 341 लोगों की जाने गई है। इसके अलावा कर्नाटक में 592 मौतें, यूपी में 372 मौतें और छत्तीसगढ़ में 208 मौतें हुई हैं।