TRENDING TAGS :
केजरीवाल ने पीएम संग मीटिंग को किया LIVE, पहले मांगी माफी, फिर बताई वजह
पीएम के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री केजरीवाल का संबोधन विवाद की वजह बन गया, जब अरविंद केजरीवाल का संबोधन लाइव कर दिया गया।
नई दिल्ली: कोरोना संकट (Coronavirus Crisis) और ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। इस बैठक का वीडियो वायरल होने के बाद केंंद्र सरकार की नाराजगी देखने को मिली। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो रही मीटिंग (Modi Meeting) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की टीम ने लाइव कर दिया। जिसपर प्रधानमंत्री ने एतराज जताया, तब सीएम केजरीवाल ने माफी मांगी।
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते बिगड़ते हालातों के बीच आज यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में जारी ऑक्सीजन की किल्लत का मामला उठाया और कहा कि अगर ये संकट दूर नहीं किया गया तो दिल्ली में त्रासदी हो सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने मांगी पीएम से मांगी
बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए, जिससे सभी राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत हो सके। उन्होंने कहा कि ऑक्सिजन की कमी के कारण अस्पतालों में जो हालात हैं, वह देखे नहीं जाते हैं।इनका मुख्यमंत्री होकर भी मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं। डर लगता है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई बड़ा हादसा न हो जाए।