TRENDING TAGS :
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी का बड़ा आदेश, तुरंत एक्टिव हुए अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों और मंत्रियों के साथ अहम बैठक की।
नई दिल्ली: भारत में बढ़ते संक्रमण के डराने वाले आंकड़ों को काबू में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों और मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान पर मंथन हुआ।
केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से देश के हालातों के बारें मे जानकारी ली। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए जरुरी संसाधनों की पर्याप्तता भी जानी। जिसके बाद पीएम ने इस आपदा से निटपने के लिए कई आदेश दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिया कि देश में कोरोना की दवाओं की कमी को पूरा किया जाए। इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की जरूरत है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए। पीएम ने भारत के फार्मास्युटिकल उद्योग को भी विभिन्न दवाओं की कमी को पूरी करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की सलाह दी है।
पीएम मोदी ने बैठक में पहले से मंजूरी दिए जा चुके ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने में तेजी लाने के लिए देश में उपलब्ध क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना मरीजों की टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं हैं। पीएम मोदी ने अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इसके पहले भी स्वास्थ्य, स्टील, सड़क परिवहन मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के साथ बैठक की थी। वहीं पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ हीं राज्यों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ भी बैठक कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की थी।
कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि भारत में लगातार तीन दिनों से दो लाख से अधिक कोरोमा के नए मामले सामने आए हैं। देश में शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,33,757 नए केस मिले। जिससे बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,21,683 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक,एक दिन में देशभर में 1338 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1,75,673 हो गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। वैक्सीनेशन भी बड़ी तादाद में हो रहे हैं।