TRENDING TAGS :
Russia-Ukraine Crisis: PM मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता, सुरक्षा तैयारियों पर हुई चर्चा
Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के संदर्भ में रविवार को बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social media)
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनज़र हालात अभी भी अस्थिर बने हुए हैं। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध स्थितियों के चलते भारी संख्या में आम नागरिकों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बीते 24 फरवरी से जारी यह युद्ध अब वैश्विक रूप ले चुका है तथा दुनिया के कई देश किसी न किसी रूप मैं इस युद्ध से प्रभावित हो रहे हैं।
युद्ध हालातों को मद्देनज़र रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी संघर्ष के संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के तहत के रूस-यूक्रेन ज़ाहित भारत की सुरक्षा तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा होने के आसार हैं। हालांकि बैठक अनुरूप वस्त्विक रूप से किन मुद्दों पर बात हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
ये रहेंगे उपलब्ध
रविवार को आयोजित हुई इस पर स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रहेंगे।
यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से वापस भारत लाया जा चुका है
आपको बता दें कि जब से रूस ने यूक्रेन पर अपना सैन्य हमला शुरू किया है और भारत ने युद्ध प्रभावित क्षेत्र में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' नामक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब तक करीब 20,000 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से वापस भारत लाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त भारत मे बचाव अभियान जारी रखते हुए अपने देश पड़ोसी मुल्क नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों को भी सुरक्षित रूप से यूक्रेन से बाहर निकालने में इन देशों की मदद की है।