×

60 करोड़ की GST चोरी, ऐसे पकड़ में आए आरोपी  

sudhanshu
Published on: 5 July 2018 2:50 PM GMT
60 करोड़ की GST चोरी, ऐसे पकड़ में आए आरोपी  
X
GSTछापा: मनटोरा ग्रुप - करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी आयी सामने

कानपुर: जिले में फर्जी बोगस बिल बनाकर जीएसटी टैक्स चोरी करने वाले प्लास्टिक कारोबारी मनोज कुमार जैन और चन्द्र प्रकाश तायल को जीएसटी इंटेलीजेंस लखनऊ की टीम ने गुरूवार को गिरफ्तार किया हैl दोनों कारोबारियों की गिरफ़्तारी से शहर के व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ हैl दअरसल दोनों व्यापारी फर्जी बोगस बिल बनाकर करोडों रुपये की टैक्स चोरी करते थेl दोनों व्यापारियों ने मिलकर 60 करोड़ रुपये के राजस्व का चूना लगाया हैl जीएसटी इंटेलीजेंस विंग इन व्‍यापारियों से पूछ ताछ करने में जुटी है।

ये भी देखें: शर्मनाक: 10 साल की मासूम को गड्ढे में खीचं ले गए दरिंदे, इस हाल में पहुंची घर

दस्‍तावेज और बही खाते सीज

गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने प्लास्टिक कारोबारी मनोज कुमार जैन और चन्द्र प्रकाश तायल की गिरफ़्तारी की है l दोनों कारोबारियों के दस्तावेज और बही खाते और चालन बुक ,आय और व्यय से सम्बंधित कागजात खंगालने पर बड़ी मात्रा में अनियमितता पायी गई हैl इस पर इंटेलीजेंस टीम ने इनके दस्‍तावेजों और बही खातों को सीज करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखें:दिल्ली पर सुप्रीम फैसला के बाद अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर मचा बवाल, जेटली ने भी दिया जवाब

बनाया बोगस बिल

कारोबारी मनोज कुमार जैन 300 करोड़ रुपये के फर्जी बोगस बिल बनाकर 44 करोड़ रुपये की जीएसटी में घपला किया हैl वहीं चन्द्र प्रकाश तायल ने लगभग 100 करोड़ रुपये के फर्जी बोगस बिल बनाकर 16 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की हैl शहर में बड़े पैमाने पर यह फर्जी बोगस बिलिंग का खेल चल रहा हैl दोनों गिरफ्तारियों के बाद से शहर भर के व्यापारी डरे और सहमे हैंl आपस में व्यापारियों के बीच गहमा गहमी हैl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story