×

डिप्रेशन में रहता था सेना का जवान, घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड

sudhanshu
Published on: 21 Sep 2018 10:04 AM GMT
डिप्रेशन में रहता था सेना का जवान, घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड
X

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर में स्थित आर्मी कॉलोनी के राजेश एंक्लेव में सेना के जवान ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिप्रेशन में था जवान

पुलिस के अनुसार जिला महोबा के थाना खन्ना क्षेत्र का गांव गियोरी निवासी 37 वर्षीय राजकिशोर पुत्र देवीदीन सेना की 78 रेजीमेंट में एमटी ड्राइवर था। राजकिशोर अपनी पत्नी शैलजा और दो बच्चे 9 वर्षीय अंशल व 5 वर्षीय अंशिका के साथ कंकरखेड़ा की फाजलपुर स्थित आर्मी कॉलोनी के राजेश एनक्लेव में क्वार्टर संख्या 415/ 4 में रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने बताया कि राजकिशोर अक्सर शराब पीता था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। गुरुवार शाम को राजकिशोर ड्यूटी से आया और घर में किसी से बात नहीं कर रहा था। पत्नी और बच्चों ने जब राजकिशोर से बातचीत की तो उन्हें धमका कर दूसरे कमरे में पहुंचा दिया। कमरे में शराब पी और बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। शुक्रवार सुबह जब करीब 9:30 बजे तक भी राजकिशोर जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने उसे आवाज दी। मगर उधर से कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से देखा तो अंदर राज किशोर का शव छत के पंखे में लगे फंदे पर लटका हुआ था। परिवार में चीख-पुकार मच गई। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा और हल्का चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।बैडरूम के दरवाजे की सांकल को तोड़ा गया और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने राज किशोर के गांव में परिजनों को घटना की सूचना दी है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार आजाद का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में राजकिशोर डिप्रेसन में था। शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story