×

बेखौफ हुए अपराधी, पुलिस और आबकारी टीम पर शराब माफियाओं का हमला

sudhanshu
Published on: 27 July 2018 12:33 PM GMT
बेखौफ हुए अपराधी, पुलिस और आबकारी टीम पर शराब माफियाओं का हमला
X

कानपुर: कच्ची और मिलावटी शराब का कारोबार करने वालों को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने शुक्रवार सुबह चार बजे छापा माराl कच्ची शराब बनाने वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद कई थानों की फ़ोर्स को बुलाया गयाl भारी मात्रा में फ़ोर्स देखकर शराब कारोबारी भाग गए, पुलिस ने एक महिला और दो लोगों को गिरफ्तार किया हैl इनके पास से 300 लीटर कच्ची मिश्रित शराब और एक कुंतल लहन बरामद हुई हैl पुलिस कर्मियों को इस छापेमारी में मामूली चोटें भी आयी हैंl

दिन-रात धधकती थी शराब की भट्टी

भोगनीपुर थाना क्षेत्र स्थित कबूतरा डेरा चौरा पहेरापुर में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का कारोबार होता है यहाँ पर दिन रात शराब की भट्टिया धधकती है। दरअसल कबूतरा डेरा नाम की एक प्रजाति होती हैl इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कबूतरा डेरा प्रजाति के लोग रहते हैंl शुक्रवार सुबह तड़के आबकारी की टीम ने भोगनीपुर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कीl जैसे ही पुलिस डेरा के अन्दर घुसी, उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ाl शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दियाl

इस हमले की वजह से पुलिस को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा, इसके बाद आसपास के थानों की फ़ोर्स को बुलाया गया। जब भारी संख्या में पुलिस कबूतरा डेरा के अन्दर घुसी, तब जाकर शराब माफिया वहां से भाग खड़े हुएl पुलिस ने दौड़ा कर एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया हैl

300 लीटर कच्‍ची शराब बरामद

भोगनीपुर इन्स्पेक्टर शिव कुमार सिंह के मुताबिक डेरा कबूतरा पहेरापुर से एक महिला आशिकी को पकड़ा गया है। उसके पास से 100 लीटर कच्ची मिलावटी शराब बरामद हुई हैl कलंदर के पास से 90 लीटर कच्ची शराब और कोमल सिंह के पास से 110 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई हैl उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर हमला नही हुआ है बल्कि बारिश की वजह से मैं और कई सिपाही फिसलन की वजह से गिरे थेl

आबकारी अधिकारी जीतेन्द्र सिंह के मुताबिक काफी दिनों से कबूतरा डेरा से कच्ची शराब बनने की जानकारी मिल रही थीl भोगनीपुर पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमों ने मिलकर दबिश दी थीl वहां के स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद अतिरिक्त फ़ोर्स मंगाकर कार्यवाही की गयी। 300 लीटर कच्ची और अपमिश्रित शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story