×

यूपी : बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार से 1 लाख की ठगी, गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद से बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार से 1 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। राजू नाम के ठग ने सांसद से फोन पर उनके करीबी का नाम बता मुसीबत में फसें होने की बात कही और 1 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब सांसद ने अपने परिचित से रकम मिलने के बारे में जानकारी करनी चाही तो पता चला की वो ठगी का शिकार हो गए हैं।

Rishi
Published on: 13 Jan 2019 4:55 AM GMT
यूपी : बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार से 1 लाख की ठगी, गिरफ्तार
X

लखनऊ : यूपी के मुरादाबाद से बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार से 1 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। राजू नाम के ठग ने सांसद से फोन पर उनके करीबी का नाम बता मुसीबत में फसें होने की बात कही और 1 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब सांसद ने अपने परिचित से रकम मिलने के बारे में जानकारी करनी चाही तो पता चला की वो ठगी का शिकार हो गए हैं। सांसद ने एसटीएफ महानिरीक्षक अमिताभ यश से शिकायत की है।

ये भी देखें : गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर स्मारक सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

स्पेशल टास्क फोर्स ने ठगी करने वाले को गजरौला के गागन पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया, ठग राजू मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के चौरासी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना मझौला में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी देखें : सीएम केजरीवाल को बेटी के अपहरण की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story