×

यूपी : बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

योगेश को खुर्जा के पास से गिरफ्तार किया गया। कहा जा रहा था कि यूपी पुलिस योगेश राज को क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही थी। आपको बता दें, पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में प्रशांत नट और कलुआ को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी नंबर एक योगेश राज था।

Rishi
Published on: 3 Jan 2019 4:17 AM GMT
यूपी : बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

बुलंदशहर : बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। योगेश पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

ये भी देखें :बुंदशहर हिंसा पर एडीजी बोले, आरोपी योगेश की अभी नहीं हुई गिरफ्तारी, हालात सामान्य

योगेश को खुर्जा के पास से गिरफ्तार किया गया। कहा जा रहा था कि यूपी पुलिस योगेश राज को क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही थी। आपको बता दें, पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में प्रशांत नट और कलुआ को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी नंबर एक योगेश राज था।

ये भी देखें :बुलंदशहर हिंसा: कलुआ ने कुल्हाड़ी से इंस्पेक्टर पर किया था वार, पूछताछ में हुआ खुलासा

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story