×

चौकी प्रभारी ने दरोगा को सरेआम पीटा, सरकार बदल जाने की दे रहा है धमकी

आरोप है कि मॉट चौकी प्रभारी राजकुमार गिरी दरोगा राजेंद्र सिंह की पिटाई कर दी और कमरे में बन्द कर उसके ऊपर रिवाल्वर तान दी। चौकी प्रभारी ने दरोगा से गाली गलौज की और दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी।

zafar
Published on: 20 March 2017 6:16 AM GMT
चौकी प्रभारी ने दरोगा को सरेआम पीटा, सरकार बदल जाने की दे रहा है धमकी
X

मथुरा: सरकार बदलने का पहला असर शायद पुलिस विभाग पर ही पड़ा है। इधर भाजपा की सरकार बनी और उधर एक चौकी प्रभारी ने अपने दरोगा को ही पीट डाला। चौकी प्रभारी ने यह कहकर दरोगा को हड़काया कि अब उनकी सरकार बनी है। घायल दरोगा ने मॉट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।

दरोगा को धमकी

यमुना एक्सप्रेस वे की मॉट टोल प्लाजा पर पुलिस कर्मियों के बीच ही हिंसा भड़क उठी।

आरोप है कि मॉट चौकी प्रभारी राजकुमार गिरी और दरोगा राजेन्द्र सिंह यादव के बीच जम कर मारपीट हुई।

चौकी प्रभारी ने दरोगा की पिटाई कर दी और कमरे में बन्द कर उसके ऊपर रिवाल्वर तान दी।

चौकी प्रभारी ने दरोगा से गाली गलौज की और दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी।

रविवार की इस सार्वजनिक घटना को देख कर लोग भौंचक्के रह गए और कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली।

बाद में कुछ अन्य पुलिसवालों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

घायल दरोगा राजेन्द्र सिंह ने इस संबंध में आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

दरोगा राजेन्द्र सिंह का आरोप है कि चौकी प्रभारी बार बार भाजपा की सरकार की धमकी दे रहा है।

पहले भी हुई है शिकायत

बताया जा रहा है कि चौकी पर तैनात सिपाही रामचन्द्र, रमेश चौधरी और रमेश ने तीन दिन पहले एसएसपी से चौकी प्रभारी राजकुमार गिरी के अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी।

एसएसपी मोहित गुप्ता ने एसपी राजेश सोनकर को इसकी जांच करने को कहा था।

शनिवार को टोल चौकी प्रभारी राजकुमार गिरी को शिकायत की भनक लगी तो उसने शिकायत में मदद करने वाले सिपाही प्रबंश को हड़काया।

उसके बाद रविवार को सिपाहियों को उकसाने का आरोप लगाते हुए दरोगा राजेन्द्र सिंह यादव से मारपीट कर डाली।

दरोगा को बचाने सिपाही आए तो सिपाहियों से भी गाली गलौज करने लगा।

एसएसपी कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।

zafar

zafar

Next Story