Jhansi News: पढ़ें झांसी की आज की बड़ी ख़बरें, नाबालिग छात्रा का कातिलाना हमलावर दानिश भेजा गया जेल

Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

B.K Kushwaha
Published on: 15 July 2022 1:57 PM GMT
Danish assailant, who killed a minor girl in Jhansi, was arrested and sent to jail
X

झांसी में नाबालिग छात्रा का कातिलाना हमलावर दानिश गिरफ्तार कर भेजा गया जेल: : photo - social media

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena), एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और सीओ सिटी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाल तुलसीदास पांडेय अपनी टीम के साथ छात्रा के कातिलाना हमलावर दानिश खान निवासी करारी थाना सीपरी बाजार की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि आरोपी फिल्टर रोड रेलवे क्रांसिग के पास खड़ा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर कातिलाना हमलावर को पकड़ लिया। थाना लाकर उससे गहराई से पूछताछ की। दानिश के पास से एक चाकू, मोबाइल फोन, 150 रुपए कैश व घटना में प्रयोग करने वाला ब्लेड बरामद किया है।

बताया जाता है कि 16 साल की छात्रा ग्वालियर रोड पर एक कॉलोनी की रहने वाली है। दानिश खान उससे एक तरफा प्यार करता था और बात करने का दबाव बना रहा था। वह छात्रा को अलग अलग नंबरों से कॉल और मैसेज करता था, मगर छात्रा ने उससे दूरी बना रखी थी। बीते रोज शाम को छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी। मिशन कंपाउंड के पास दानिश खान ने ब्लेड से छात्रा पर हमला कर दिया था। छात्रा के गले और मुंह में कई टांके आए थे। छात्रा की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।



ऐसे किया था छात्रा पर हमला

सोमवार की शाम दानिश खान बीकेडी चौराहा पर छात्रा का इंतजार कर रहा था। जैसे ही छात्रा घर से कोचिंग के लिए यहां पहुंची, तो वह छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा। कई मीटर तक छात्रा के साथ चलते हुए वह उसे मनाता रहा, मगर छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी। तह उसे ब्लेड निकालकर छात्रा का गला रेत दिया था।


कार ने सड़क किनारे महिला को रौंदा, मौत

झाँसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी बुजुर्ग के पास सड़क किनारे वाहन के इंतजार में खड़ी महिला को ईको कार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग निवासी स्व.सुरेश चंद्र गौतम की पत्नी उमा देवी शुक्रवार की सुबह डॉक्टर को दिखाने के लिए चिरगांव जा रही थी। घर के पास वह सड़क किनारे खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी तेज गति से आ रही ईको गाड़ी ने उमा को रौंद दिया। टक्कर के बाद उमा की साड़ी ईको गाड़ी में फंस गई। इससे वह भाग नहीं पा रही थी। तब चालक ने गाड़ी को बैंक कर उमा को दोबारा टक्कर मार दी जिससे साड़ी निकल गई। मौका देख चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। उमा को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि उमा के पति सुरेश चंद्र की 2013 में करंट लगने से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उमा ने ही बच्चों को पाला है। उनका एक बेटा रोहित व एक बेटी रश्मि शादीशुदा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने टक्कर मारकर भागी कार की तलाश शुरु कर दी है।

सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

जालौन के एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईगुई निवासी मन्नूलाल 30 जून को अपने साथी देवेन्द्र के साथ बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान ढेरी पुलिया के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। देवेद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मन्नूलाल घायल हो गया था। मन्नूलाल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बीए फाइन के छात्र ने जहर खाकर दे दी जान

ललितपुर के बानपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी नीलेश बीए फाइनल पास किया था। उसे एमए में प्रवेश चाहिए था। जिसके लिए वह टीकमगढ़ जिले में गया था। वहां से वापस आते ही उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

गुंडईः प्रसव के बाद बिगड़ी महिला की हालत से बौखलाए थे परिजन, लेबर रुम से खींचकर स्टॉफ नर्स को बेरहमी से पीटा

झाँसी। प्रसव के बाद बिगड़ी महिला की हालत को देख बौखलाएं तीमारदारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर गुंडई की। उन्होंने लेबर रुम से खींचकर स्टॉफ नर्स की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में स्टॉफ नर्स ने मऊरानीपुर थाने में तीमारदारों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ में भारी आक्रोश, तीमारदारों के खिलाफ शिकायत

मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टॉफ नर्स संगीता यादव ड्यूटी पर थी। गुरुवार की रात दो बजे मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ले में रहने वाले रोहित की पत्नी नेहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। रात में महिला की डिलवरी कराई गई। प्रसव के बाद मरीज को पीपीएच (डिलीवरी के 24 घंटों के अंदर ब्लड लॉस) बढ़ जाने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी।

इसके बाद अस्पताल स्टॉफ ने झाँसी ले जाने की सलाह दी। यह बात सुनते ही महिला के परिजनों को गुस्सा आ गया। महिला को रेफर करने पर परिवार के लोग स्टॉफ से गाली गलौज करने लगे। स्टॉफ से कहा गया कि हम झाँसी नहीं जाएंगे, यह अस्पताल किसलिए हैं।

इसके बाद परिवार के लोगों ने लेबर रुम में घुसकर स्टॉफ नर्स संगीता यादव को बाहर खींच लाए और बेरहमी से पिटाई कर दी। स्टॉफ के शोर मचाने पर अन्य लोग जुट गए। उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसके बाद परिजन मरीज को लेकर चले गए। उधऱ, स्टॉफ नर्स ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story