×

स्‍वर्ग से आकर महिला ने कर दिया बैनामा, पुलिस कार्यवाही में बड़े खुलासे की आशंका

sudhanshu
Published on: 20 Sep 2018 2:40 PM GMT
स्‍वर्ग से आकर महिला ने कर दिया बैनामा, पुलिस कार्यवाही में बड़े खुलासे की आशंका
X

हरदोई: आपको शायद ये सुनकर आश्‍चर्य हो कि स्‍वर्ग से आकर कोई रजिस्‍ट्री कार्यालय में बैनामा कर सकता है। लेकिन जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 40 साल पहले मर चुकी महिला का ऐसा ही एक बैनामा सामने आया है,‍ जिसमें उसने अपनी मृत्‍यु के बाद रजिस्‍ट्री की है। यहां स्वर्ग से आकर एक महिला अपने मकान का बैनामा कर चली गयी। इसका खुलासा तब हुआ जब मकान में रह रहे लोगों ने मकान खाली करने से मना कर दिया और बताया कि उनका बैनामा है। ऐसे में अब पुत्र एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह के पास पहुंचा और मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।एएसपी ने कार्यवाई के आदेश पुलिस को दिए है।

40 साल पहले हुई मृत्‍यु

2 अगस्त 1978 को मरने वाली सोनेश्री पत्नी सूरज प्रसाद अपनी मौत के करीब एक साल बाद 28 फरवरी 1979 को न केवल रजिस्ट्री दफ्तर पहुंच गयी। वहां पहुंचकर महकमे के अफसरों-कर्मचारियों के सामने उन्होंने अपनी जमीन मकान का बैनामा भी कर दिया। चौंकिए मत रजिस्ट्री दफ्तर में हुए बैनामे के समय दाखिल किए गए दस्तावेज तो यही बयां कर रहे हैं। दरअसल सरजू प्रसाद मूल रूप से सुनैरा थाना पसिंगवां लखीमपुर खीरी के रहने वाले है और वर्तमान समय में वह बागियापुरवा कोतवाली शहर में रहते हैं। लेकिन उन्‍हें इस बैनामे की जानकारी तक नहीं। ऐसे में पुलिस पड़ताल में अधिकारियों की मिलीभगत के साथ ही रजिस्‍ट्री कार्यालय के बड़े खेल से पर्दा उठने की संभावना बनी हुई है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story