TRENDING TAGS :
Fatehpur: घर पर घुसकर 16 वर्षीय किशोर की सिर में गोली मारकर हत्या, जमीनी रंजिश के चलते हुई वारदात
Fatehpur: फतेहपुर में पारिवारिक जमीनी रंजिश के विवाद को लेकर घर में घुसकर 16 वर्षीय किशोर की सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और हमलावर फरार गए।
Fatehpur: फतेहपुर में पारिवारिक जमीनी रंजिश के विवाद को लेकर घर में घुसकर 16 वर्षीय किशोर की सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और हमलावर फरार गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जमीनी रंजिश को लेकर की युवक की हत्या
जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र (Khaga Kotwali Area) के पश्चिम बाईपास के रहने वाले फूल चंद्र जयसवाल के घर में घुसकर पारिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर उनके 16 वर्षीय पुत्र मोहित जयसवाल के सिर पर गोली मारकर हत्या कर हमलावर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आस पास लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
दो दिन पहले पुलिस में की थी शिकायत: मृतक के पिता
मृतक के पिता फूल चंद्र जयसवाल ने बताया कि बेटे की हत्या करने की वजह दो दिन पहले पुलिस में शिकायत किया था। उसी खुन्नस में गोली मारकर हत्या कर दिया गया।
जमीन रंजिश में 16 वर्षीय युवक की हत्या: DSP
इस मामले में डीएसपी संजय सिंह (DSP Sanjay Singh) ने बताया पारिवारिक जमीन रंजिश में 16 वर्षीय मोहित जयसवाल की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। परिजनों ने अभी सुरेंद्र और शिवा जयसवाल का नाम बताया है। मृतक के परिजनों ने जमीनी रंजिश में हत्या करने की बात कही है। डीएसपी ने कहा कि हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।