×

लो भईया यहां बीड़ी का भी हो रहा था कॉपी-पेस्‍ट, हुआ भंडाफोड़

sudhanshu
Published on: 17 July 2018 12:06 PM GMT
लो भईया यहां बीड़ी का भी हो रहा था कॉपी-पेस्‍ट, हुआ भंडाफोड़
X

सहारनपुर: अभी तक आपने लोगों को एक दूसरे के हाव भाव या आवाज की नकल करते देखा या सुना होगा। लेकिन अब बात बीड़ी तक पहुंच गई है। जी हां, देवबंद में बड़े पैमाने पर चल रहे नकली बीड़ी के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। दो दिन पूर्व सैल्स टैक्स की टीम द्वारा छापामारी कर रेलवे स्टेशन से जब्त किये गए नकली बीडी के मंडलों के मामले में पुलिस ने नगर के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ब्रांडेड बीडी के स्टीकर व होलमार्क भी बरामद किये हैं।

बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद

दो दिन पूर्व देवबंद रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार पैसेंजर में लाद कर लाए गए नकली बीड़ी के करीब दो दर्जन बड़े मंडलों को सैल टैक्स की टीम ने छापेमारी करते हुए कब्जे में ले लिया था। हालांकि छापेमारी के दौरान मंडलों के साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। सैल टैक्स द्वारा की गई शिकायत के बाद से पुलिस नकली बीड़ी के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को तलाश रही थी। पुलिस के हाथ मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता लग गई, जब एक सूचना पर देवबंद के एक मोहल्ले में छापेमारी करते हुए एक मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली बीड़ी, ब्रांडेड बीड़ी के स्टीकर और हॉलमार्क आदि बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि इस अवैध धंधे से जुड़े पूरे गैंग को दबोचा जा सके। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया ने हिरासत में लिये गए तीनों आरोपी देवबंद के ही रहने वाले हैं। सैल टैक्स द्वारा पकड़ी गई नकली बीड़ी की बड़ी खेप के मामले में उक्त तीनों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली बीड़ी, ब्रांडेड बीडिय़ों के स्टीकर व होलमार्क बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story