×

चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

राम कुमार उर्फ रामू भाई का चौबे जी का फाटक में चांदी का बडा कारोबार है। रविवार रात वह एक्टिवा से अपने घर लौट रहे थे तभी बल्केश्वर में शांति स्वीट के पास बाइक सवार बदमाश उनके नजदीक आए और ताबडतोड फायरिंग कर दी।

zafar
Published on: 20 March 2017 4:15 AM GMT
चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान
X

चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

आगरा: रविवार देर शाम आगरा में एक सर्राफा कारोबारी की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। कारोबारी की हत्या से आक्रोशित कारोबारियों ने देर तक हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। कारोबारियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।

कारोबारी की हत्या

आगरा के बल्केश्वर स्थित सीता राम कॉलोनी निवासी राम कुमार अग्रवाल की हत्या से शहर में हड़कंप मच गया।

राम कुमार उर्फ रामू भाई का चौबे जी का फाटक में चांदी का बडा कारोबार है।

रविवार रात वह एक्टिवा से अपने घर लौट रहे थे और पीछे दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी बैठा था।

बल्केश्वर में शांति स्वीट के पास बाइक सवार बदमाश उनके नजदीक आए और ताबडतोड फायरिंग कर दी।

फायरिंग और हत्या से बाजार में दहशत फैल गई। राम कुमार अग्रवाल को तत्काल रेनबो हॉस्पिटल ले जाया गया।

उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।

चांदी कारोबारी की हत्या से आगरा के कारोबारियों में दहशत है।

बाजार बंद

आक्रोशित कारोबारियों ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर हंगामा किया और बदमाशों को तत्काल पकडने की मांग की।

हत्या के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।

आगे स्लाइड्स में देखिये मृतक कारोबारी और घटनास्थल के फोटोज...

चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

zafar

zafar

Next Story