×

Jhansi Crime News : झांसी पुलिस ने 333 लीटर अवैध कच्ची शराब, 2 मोटरसाइकिल सहित तीन युवक को किया गिरफ्तार

Jhansi Crime News : टीम के साथ नरेश धनकर लोको पोस्ट प्रभारी के साथ रेलवे कॉलोनी हड्डी घर के पास छापा मारा।

B.K Kushwaha
Reporter B.K KushwahaPublished By Shraddha
Published on: 12 Jun 2021 11:42 AM GMT
झांसी पुलिस ने तीन युवक को किया गिरफ्तार
X

झांसी पुलिस ने तीन युवक को किया गिरफ्तार

Jhansi Crime News : उत्तर मध्य रेल में मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार (Divisional Security Commissioner Alok Kumar) के दिशा निर्देशन में आर पी एफ (RPF) लोको पोस्ट झांसी के नेतृत्व में प्रभारी नरेश धनकर (In-charge Naresh Dhankar) को सूचना मिली की हड्डी घर के पास रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से कच्ची शराब (Raw alcohol) बेची जा रही है। जिसकी सूचना से मण्डल सुरक्षा आयुक्त झांसी को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रदीप दुबे, उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह यादव, के एएस आई वीरेंद्र सिंह, हेमंत यादव, अमर सिंह यादव लोकेंद्र सिंह, डीएस मीना, बजरंगी लाल, हरी किशन सिंह टीम के साथ नरेश धनकर लोको पोस्ट प्रभारी के साथ रेलवे कॉलोनी हड्डी घर के पास छापा मारा।

मौके से करीब 333 लीटर कच्ची शराब के 2 मोटरसाइकिल सहित साथ तीन युवक गिरफ्तार किया गया। कई दिनों से रेल्वे कॉलोनी में अवैध शराब बिकने की सूचना मिल रही थी। इसके साथ ही मण्डल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निगरानी जा रही थी। मण्डल सुरक्षा आयुक्त का कहना है उक्त घटना को बहुत गम्भीर लिया जा रहा है रेलवे क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध कार्य नहीं किया जाएगा जिससे रेल प्रशासन की छवि खराब हो।

मां बाप की डांट से नाराज छात्र व छात्रा ने छोड़ा घर

नाबालिग लड़की व लड़के को समझा कर स्टेशन लाया गया

आज उप निरीक्षक उमा यादव व सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ स्टेशन एरिया के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर गस्त कर रहे थे।तभी स्वचालित सीढ़ी के पास एक लड़का एवं लड़की छिपने लगे जिनके पास जाकर पूछताछ करने पर अपना नाम राधा कुमारी(काल्पनिक) पुत्री भरत मण्डल उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी ग्राम जिला गोपालगंज बिहार व चन्दन पुत्र रंगीला उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुरा मुसहरी जिला गोपालगंज बिहार। दोनो ने बताया माता पिता के डाट से नाराज होकर पुणे जा रहे थे जिस पर उक्त नाबालिग लड़की व लड़के को समझा कर आर.पी.एफ. पोस्ट झांसी स्टेशन लाया गया बाद में चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।

Shraddha

Shraddha

Next Story