×

चारे की कोठारी में दाखिल हुई भैंस, वहशी दरिंदों ने बच्ची को दे दी मौत की सजा

shalini
Published on: 7 Jun 2018 12:40 PM GMT
चारे की कोठारी में दाखिल हुई भैंस, वहशी दरिंदों ने बच्ची को दे दी मौत की सजा
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दबगों ने एक 15 साल की नाबालिग बच्ची की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके चाचा की भैंस दबगों के चारे की कोठरी मे घुस गई थी। जिससे भैंस का चारा बिखर गया। बच्ची के चाचा को दबंग पीटने लगे। इसी दौरान बीच बचाव करने गई बच्ची के सिर पर दबगों ने लाठी से हमला जिससे बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही तहरीर केे आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कड़ी चेतावनी’ देने वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर के पत्थरबाजों पर नरम हुए

पुलि‍स अफसर को Wait करवाना पड़ा भारी, एक मि‍नट में जड़े पांच थप्‍पड़

ये है पूरा मामला:

- घटना थाना परौर के असतौली गांव की है। यहां के रहने वाले सत्येंद्र अपनी भैंस को घर ला रहे थे। - तभी रास्ते मे भैंस बिगड़ गई और गांव मे ही लल्ला नाम के दबंग के चारे की कोठरी मे घुस गई।

- गुस्साया लल्ला अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और सत्येंद्र को लाठी डंडों से पीटने लगा।

- भाई को पिटता देख राकेश भी उसे बचाने वहां पहुंचा। दबंग रुके नहीं और उसे भी पीटने लगे।

- चिखपुकार सुनकर 15 साल की बच्ची प्रीती भी दोनो को बचाने पहुंची तो दबगों ने उसके उपर भी हमला कर दिया।

- बेरहम दबगों ने बच्ची के सिर पर लाठी से हमला किया जिससे बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक बच्ची के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

प्रणब दा ने हेडगेवार को बताया भारत मां का महान सपूत

SP- BSP को अपने अस्तित्व का संकट, NDA पर कोई असर नहीं : अनुप्रिया पटेल

मृतक बच्ची के पिता सुखबीर ने बताया कि बीते बुधवार को उनके भाई का मामलू सी बात पर गाँव के रहें वाले लल्ला से विवाद हो गया था जिसके बाद ये उसके गुंडों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।उसकी 15 साल की बेटी दोनों को बचाने पहुंची तो दबंगों ने उसके सर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की शाम 15 साल की नाबालिग बच्ची की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी।

shalini

shalini

Next Story