×

अपराधी हो गए हाईटेक, हम बना रहे स्‍ट्रैटजी : एडीजी रेलवे

sudhanshu
Published on: 20 Jun 2018 11:10 AM GMT
अपराधी हो गए हाईटेक, हम बना रहे स्‍ट्रैटजी : एडीजी रेलवे
X

आगरा: अगर आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। रेलवे के अधिकारी खुद बता रहे हैं कि अब ट्रेनों में अपराध करने वाले शातिर अपराधी हाईटेक होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं वह इसको लेकर एक नई स्‍ट्रैटजी भी बना रहे हैं। इसके लिए यूपी के रेल अधिकारियों के साथ साथ सीमावर्ती प्रदेशों के अधिकारियों के साथ भी वार्ता का दौर चल रहा है।

एमपी सहित अन्‍य प्रदेशों से समन्‍वय

एडीजी जीआरपी विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि अब रेलों में अपराधियों का अपराध करने का तरीका बदल गया है। अब वो पहले से ज्यादा हाईटेक हो गए हैं। यही वजह है कि जनरल और स्लीपर डिब्बों के अलावा एसी कोचों में अपराध की बढोत्तरी हुई हैं। आज आगरा के सर्किट हाउस में एडीजी जीआरपी विजय कुमार ने रेलवे मै बढ़ते अपराध की रोकथाम और यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा मुहैय्या कराने की दृष्टि से कई राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों के रेल अधिकारियों के साथ मीटिंग की ताकि अपराध नियंत्रण के साथ ही भयमुक्त और सुरक्षित सफर का आनंद रेलयात्री ले सकें। इन तमाम बातों पर आज चर्चा हुई। इसको लेकर एडीजी रेलवे का कहना है कि रेल में हो रहे अपराध पर नियंत्रण हुआ है। लेकिन अपराधी पहले से ज्यादा हाईटेक हो गए हैं। साथ ही हमारी कोशिश है कि अपराधियों को कोर्ट से सजा मिले ताकि अपराध करने से पहले वह सजा के बारे में सोंच कर रूक सकें।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story