×

यूपी : मुड़ा दुकान मालिक, चोर ने उड़ा दिए 16 हजार, CCTV में कैद

Rishi
Published on: 28 Jun 2018 3:19 PM GMT
यूपी : मुड़ा दुकान मालिक, चोर ने उड़ा दिए 16 हजार, CCTV में कैद
X

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में दिन दहाड़े एक युवक ने मेडिकल स्टोर से 16 हजार रुपये चुरा लिए। लेकिन घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई। युवक ने मेडिकल स्टोर मालिक से सीरप मांगा। सीरप लाने मे देर होने पर उसने गल्ले से 16 हजार रुपये निकाल लिए और सीरप लेकर चला गया। जब मालिक ने पैसे निकालने के लिए गल्ले में हाथ डाला तो उसे चोरी का पता चला। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसे चोरी का पता चला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख चोर की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी देखें : मामूली कहासुनी के बाद दलित और मुस्लिमों में संघर्ष, आधा दर्जन घायल

घटना बुधवार की है, थाना चौक कोतवाली के कच्चा कटरा मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर से दिन दहाड़े चोर गुल्लक में रखे 16 हजार रुपए चुरा ले गया। मेडिकल स्टोर के मालिक दीपक गुप्ता ने बताया कि बाइक से एक युवक आया और वह सीरप मांगने लगा। जब वह दुकान से सीरप निकाल रहे थे तभी युवक ने गुल्लक मे रखे 16 हजार रुपये निकाल लिए। हमने युवक को सीरप दिखाया लेकिन उसने लेने से इंकार कर दिया और दूसरा सिरप मांगा।

दीपक कहते हैं जब वह फिर सीरप लेने गए तो फिर देर लग गई। इतने मे युवक ने फिर गुल्लक मे हाथ डालकर पैसे निकाल लिए। हमने उसे सीरप दिया और वह चला गया। उसके बाद जब हमने गुल्लक मे रखे पैसे देखे तो वहां पैसे नहीं थे। इसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसमें युवक पैसे चुराते दिखा। थाने मे तहरीर दे दी है।

ये भी देखें : कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए हुई परीक्षा, यहां देखें प्रश्नपत्र

इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि मेडीकल स्टोर से मालिक की मौजूदगी मे चोरी हुई है। मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story