×

इस वाटर पार्क में संभलकर जाना, आपके साथ भी हो सकता है ये

sudhanshu
Published on: 13 Jun 2018 12:03 PM GMT
इस वाटर पार्क में संभलकर जाना, आपके साथ भी हो सकता है ये
X

कानपुर: अगर आप इस गर्मी से निजात पाने के लिए वाटर पार्क जाकर मस्‍ती करने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में स्थित ब्‍लू वर्ल्‍ड वाटर पार्क में घूमने आए पर्यटकों का सामान चोरी होने की वारदातें हो रही हैं। खास बात ये है कि ये चोरियां उन्‍ही लॉक रूम से हो रही हैं, जो वाटर पार्क स्‍टाफ खुद पर्यटकों को मुहैया करवाता है। बुधवार को कन्‍नौज में तैनात जीएसटी असिस्‍टेंट कमिश्‍नर इसका शिकार बने।

पुलिस से की कंप्‍लेन

कन्नौज के सेल टैक्स असिस्टेंस कमिश्नर पंकज लाल परिवार के साथ बुधवार को ब्लू वर्ल्‍ड पार्क आये थे l वाटर राइडिंग करने से पहले उन्होंने लॉक रूम में मोबाइल और पर्स रखा था l जब वह लौटकर आये और लॉक रूम को चाभी से खोला तो उसमें से उनका पर्स और मोबाइल नहीं था l इसकी शिकायत ब्लू वर्ल्‍ड स्टाफ से की तो उसने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि लॉक रूम के सामान की जिम्‍मेदारी उनकी नहीं हैl लॉक रूम की तरफ सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है l मोबाइल में उनका सरकारी नंबर पड़ा हुआ था ,उन्होंने इसकी शिकायत कानपुर पुलिस व् कन्नौज पुलिस से लिखित रूप में की है l

जब कमिश्‍नर ने दिया परिचय, उड़े स्‍टॉफ के होश

बिठूर थाना क्षेत्र स्थित ब्लू वर्ल्‍ड थीम पार्क में कन्नौज के सेल टैक्स के असिस्टेंस कमिश्नर पंकज लाल परिवार के साथ घूमने आये थे l स्‍टॉफ की तरफ से उन्हें मोबाइल और पर्स व् कीमती सामान रखने के लिए लॉक रूम मुहैया कराया गया था l पंकज लाल ने अपना मोबाइल और पर्स लॉक रूम में रख दिया था ,लॉक करने के बाद चाभी अपने पास रख ली थी l वाटर राइडिंग करने के बाद जब उन्होंने लॉक रूम खोला तो उसमें से पर्स और मोबाइल नहीं था l उन्होंने जब इसकी शिकायत वाटर पार्क के स्टाफ से की तो स्टाफ कर्मचारी उनके साथ अभद्रता करने लगे l

जब पंकज लाल ने स्टाफ के कर्मचारियों को अपना परिचय दिया और एसएसपी कानपुर को इसकी जानकारी दी l तब जाकर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची l सेल टैक्स असिस्टेंस कमिश्नर के मुताबिक उन्‍होंने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया हैl दरअसल उस मोबाइल में सरकारी नंबर था ,इसलिए मोबाइल लापता होने की लिखित शिकायत की हैl

संगठित चोरी का आरोप लगाया

पीडित के मुताबिक यहाँ का स्टाफ संगठित रूप से चोरी करा रहा है। एक चाभी लॉकर धारक के पास रहती है और दूसरी चाभी स्टाफ के पास रहती है ,यह लोग चोरी छिपे लॉकर से मोबाइल और कीमती चीजें चोरी कर लेते हैंl जब मैंने यहाँ के स्टाफ से पुछा की मुझे सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाये , तो स्टाफ ने कहा यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैंl फ़िलहाल मैंने इसकी शिकायत कन्नौज पुलिस से भी की हैl

sudhanshu

sudhanshu

Next Story