TRENDING TAGS :
जारी हुआ बिहार बीएड एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट, जाने कब से है कांउसिलिंग
Bihar BEd Result 2025: बिहार बीएड CET 2025 में 108 मार्क्स लाकर गया के बिट्टू कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। इसमें 96.05% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Bihar BEd CET Result 2025 Out: ललिता नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आज बीहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राज्यभर में बीहार एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 28 मई को कराया गया था। जिसके बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट आने का इंताजार था। इस बार इस परीक्षा में 96.05%अभ्यर्थी पास हुए हैं। टॉप 10 में लड़कियां और 7 लड़के शामिल हैं। वहीं 108 अंकों के साथ गया के रहने वाले बिट्टु कुमार पहला स्थान पर हैं।अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
पास होने के लिये चाहिए इतने मार्क्स
इस परीक्षा में पास होने के लिये अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों को लिये अलग-अलग पासिंग मार्क्स चाहिए जो इस प्रकार हैं-
-अनारक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये- न्यूनतम 42 अंक (35%)
-एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी, पिछले वर्ग से आने वाले महिलाएं, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये- न्यूनतम 36 अंक (30%)
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जायें
-इस वेबसाइट के होम पेज पर Result Click here लिंक पर क्लिक करें
-साइन इन में लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
-इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं
इस दिन से शुरू होगी कांउसिलिंग
बिहार बीएड एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों को अब कांउसिलिंग का इंतजार है। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 में सफल हुए छात्र एडमिशन के लिए 16 जून से कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। वहीं 29 जून 2025 कॉलेज चुनने के लिए अंतिम तिथि तय की गई है। पहले चरण के लिए लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेजों में सीट सुनिश्चित करने के लिए पांच से 15 जुलाई तक तीन हजार रुपये भुगतान करने होंगे।
प्रथम चरण की लिस्ट के आधार पर आवंटित कॉलेजों में नामांकन के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 5 से16 जुलाई तक होगा। जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उन्हें रिक्त सीटों के बाद दूसरे राउंड के लिए 19 जुलाई को कॉलेज आवंटन किये जायेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge