×

UP: NAAC निरीक्षण में CCSU को मिला B++, किसी विवि को नहीं मिला A ग्रेड

By
Published on: 13 July 2016 3:08 PM GMT
UP: NAAC निरीक्षण में CCSU को मिला B++, किसी विवि को नहीं मिला A ग्रेड
X

मेरठ : नैक निरीक्षण में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) को बी++ ग्रेड मिला। जिस उम्मीद के साथ निरीक्षण हुआ, उस पर वो खरा नहीं उतर सका है। निरीक्षण में विवि को 2.84 अंकों मिले हैं। बीते वर्ष की तुलना में यह अंक अधिक हैं।

निरीक्षण का रिजल्ट उम्मीद से कम

-साल 1965 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी।

-विवि के 50 साल के काम का मूल्यांकन नैक ने किया।

-गौरतलब है कि 14 साल बाद नैक की ओर से विवि का निरीक्षण किया गया।

-विभागों के लाख प्रयास के बावजूद विवि पैमाने पर खड़ा नहीं उतरा।

यूपी में दूसरे नंबर पर सीसीएसयू

-प्रदेश में दूसरे नंबर पर विराजमान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कई अन्य यूनिवर्सिटी को पछाड़ा है।

-लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) को भी बी ग्रेड मिला है।

-सोमवार को बैंगलूरु में हुई नैक मीटिंग में ये फैसला लिया गया।

ये भी पढ़े... CCSU में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 14 और 15 जुलाई को होंगे एडमिशन

प्रदेश के किसी यूनिवर्सिटी को नहीं मिला ए ग्रेड

-सीसीएसयू का नैक निरीक्षण किया जा चुका है।

-नैक निरीक्षण में यूपी का एक भी यूनिवर्सिटी ए ग्रेड हासिल नहीं कर पाया।

-सीसीएसयू से उम्मीद थी, लेकिन वो भी खरा नहीं उतरा।

-लखनऊ विवि, कानपुर विवि और गोरखपुर विवि को बी ग्रेड मिला।

23 से 26 मई तक किया निरीक्षण

-नैक टीम ने 23 से 26 मई तक निरीक्षण किया था।

-इसमें विवि के प्रशासनिक से लेकर एकेडमिक का निरीक्षण हुआ।

-निरीक्षण में यूनिवर्सिटी के सेल्फ फाइनेंस विभाग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

-जांच में कई रेग्युलर विभाग भी पैमाने पर खरे नहीं उतरे।

-इनमें सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल है।

Next Story