×

बिहार कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने वालों को लगा बड़ा झटका, ये है पूरा मामला

Biher Sipahi Bharti 2025: केंद्रीय चयन पर्षद ने अमान्य पाए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं। अभ्यर्थी CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Sonal Verma
Published on: 7 Jun 2025 2:39 PM IST
Bihar police rejected list 2025
X

Bihar police rejected list 2025

Bihar Police Rejected List 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। केंद्रीय चयन पर्षद( सिपाही भर्ती) ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन अमान पाए गये हैं। इसमें कुल 33,042 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किये गये हैं। अभ्यर्थी सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल(CSBC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर रिजेक्ट किये गये आवेदनों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत हो रही है, जिसमें कुल 19,838 पदों पर नियुक्ति होनी है।


तीन कैटेगरी में बांटे गये रिजेक्टेड फॉर्म

CSBS द्वारा जारी डाटा के अनुसार, रिजेक्टेड लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है-

-ग्रुप A: 10,947 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं किया।

-ग्रुप B: 20,940 उम्मीदवारों ने खुद ही आवेदन रद्द कर दिया

-ग्रुप C: 1,155 फॉर्म फोटो, सिग्नेचर या जेंडर की गलती, या एक से ज्यादा फॉर्म भरने की वजह से रद्द हुए।

ये है कैटगरी वाइस भर्तियों की संख्या(Biher Sipahi Bharti 2025 Calgary- wise Seat Allotment)

-सामान्य वर्ग---- 7,935 पद

-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)---- 1,983 पद

-अनुसूचित जाति (SC)---- 3,174 पद

-अनुसूचित जनजाति (ST)---- 199 पद

-अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)---- 3,571 पद

-पिछड़ा वर्ग (BC)---- 2,381 पद

-पिछड़े वर्ग की महिलाएं---- 595 पद

-महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण----- 6,717 पद

-स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए----- 397 पद


इस दिन हो सकता है एग्जाम (Biher Sipahi Bharti 2025 Exam Date)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा 13,16,20,23,27 और 30 जुलाई 2025 को हो सकती है। हालांकि सीएसबीसी ने अभी परीक्षा की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ऐसे होगा चयन (Biher Sipahi Bharti 2025 Selection Process)

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें अभ्यर्थियों को केवल क्वालिफाइंग मार्क्स चाहिए होंगे। लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा। फाइनल मेरिट सिर्फ फिजिकल टेस्ट के आधार पर बनेगी।


ये है लिखित परीक्षा का पैटर्न(Biher Sipahi Bharti 2025 Written Exam Pattern)

-कुल- 100 प्रश्न

-हर सही उत्तर पर- 1 अंक

-समय- 2 घंटे

-लेवल- बिहार बोर्ड 10वीं का

-विषय- हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएं




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story