×

10वीं और 12वीं के लिए मौका, 217 पदों पर भर्तियां, 31 मई कर करें अप्लाई

दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने सफाईवाला, पम्प ऑपरेटर, प्यून और माली के पदों के लिए कुल 217 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। बोर्ड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मई से लेकर 31 मई तक जारी रहेगी।

priyankajoshi
Published on: 30 April 2017 9:20 AM GMT
10वीं और 12वीं के लिए मौका, 217 पदों पर भर्तियां, 31 मई कर करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो 10वीं और 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने सफाईवाला, पम्प ऑपरेटर, प्यून और माली के पदों के लिए कुल 217 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। बोर्ड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मई से लेकर 31 मई तक जारी रहेगी।

सफाईवाला : 195 पद (अनारक्षित-58)

एलिजिबिलटी : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

सैलरी : 5200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 1800 रुपए होगा।

ये भी पढ़ें... UPSC CAPF परीक्षा 2017: असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 179 पदों पर वैकेंसी, लास्ट डेट 5 मई

पम्प ऑपरेटर : 13 पद (अनारक्षित-05)

एलिजिबिलटी :

-मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

-इलेक्ट्रिकल या समकक्ष ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।

सैलरी : 5200 से 20,200 रुपए। ग्रेड पे 1900 रुपए।

प्यून : 03 पद (अनारक्षित-01)

एलिजिबिलटी : 10वीं पास हो या समकक्ष योग्यता हो।

माली : 06 पद (अनारक्षित-03)

एलिजिबिलटी : 10वीं में पास हो। बागवानी से संबंधित कार्यों की भी जानकारी हो।

सैलरी (उपर्युक्त दोनों पदों के लिए) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये होगा।

पदों के लिए आवश्यक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं..

एज लिमिट (सभी पदों के लिए) :

-31 मई 2017 को 18 साल न्यूनतम और अधिकतम 25 वर्ष।

-ओबीसी के आवेदकों को 3 साल की छूट मिलेगी।

-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को 10 साल।

-एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 5 साल।

अहम तिथियां

-ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तारीख : 01 मई 2017

-ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 31 मई 2017

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।

ये भी पढ़ें... 10वीं पास के लिए मौका, 3202 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आवश्यक सूचना

-दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड दो या इससे अधिक पदों के लिए एक ही दिन परीक्षा का आयोजन भी कर सकता है।

-शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु की गणना 31 मई 2017 को आधार मानकर की जाएंगी।

-फॉर्म भरने से पहले निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।

-आवेदन केवल ऑनलाइन के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे।

-कैंडिडेट्स एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

सेलेक्शन प्रॉसेस :

-प्राप्त आवेदनों के आधार पर पहले दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड एक तय संख्या में आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा।

-बोर्ड शैक्षणिक योग्यता और अंक प्रतिशत को आधार बनाएगा।

-शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट/ स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा।

-परीक्षा का आयोजन केवल सिर्फ दिल्ली में होगा।

ये भी पढ़ें... UIDAI में भर्तियां, 12वीं पास के लिए मौका, जल्द करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया :

-वेबसाइट के होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद 'रिक्रूटमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें।

-इसके बाद खुलने वाले वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट' शीर्षक के नीचे दिए गए 'ऑनलाइन रिक्रूटमेंट फॉर वैरियस पोस्ट' के 'व्यू' लिंक पर क्लिक करें।

-इससे विज्ञापन डाउनलोड होगा। अब विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक एक मई से इसी वेबपेज पर उपलब्ध होगा।

-इस फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें और ‘सब्मिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

-फिर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

-अधिक जानकारी यहां फोन 011- 25693837 करें।

ई-मेल : ceodelhicantt@gmail.com

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story