×

फ्रेशर्स पार्टी: इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर बिखेरे फैशन और टैलेंट के रंग

राजधानी के इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को जमकर ग्लैमर और टैलेंट का तड़का लगा। सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए जहां एक ओर बॉलीवुड के गानों पर अपनी प्रस्तुति दी, वहीं एक्टिविटी राउंड और क्वेश्चन-आंसर राउंड में अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया। इस प्रोग्राम के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में आबिदा और अन्य अतिथियों में कॉलेज के फाउंडर मैनेजर डॉ. केएसएम यूनुस, डायरेक्टर्स रज्मी युनुस, बज्मी यूनुस, फैजी यूनुस, सैफी यूनुस, ए एस खान और एडवाइजर एचएम यासीन मौजूद रहे।

tiwarishalini
Published on: 18 Oct 2016 12:40 PM GMT
फ्रेशर्स पार्टी: इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर बिखेरे फैशन और टैलेंट के रंग
X

फ्रेशर्स पार्टी: इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में लगा ग्लैमर और टैलेंट का तड़का, रैंप पर दिखा जलवा फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर बिखेरे फैशन और टैलेंट के रंग

लखनऊ: राजधानी के इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को जमकर ग्लैमर और टैलेंट का तड़का लगा। सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए फ्रेशर्स पार्टी में जहां एक ओर बॉलीवुड के गानों पर अपनी प्रस्तुति दी, वहीं एक्टिविटी राउंड और क्वेश्चन-आंसर राउंड में अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया। इस प्रोग्राम के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में आबिदा और अन्य अतिथियों में कॉलेज के फाउंडर मैनेजर डॉ. केएसएम यूनुस, डायरेक्टर्स रज्मी युनुस, बज्मी यूनुस, फैजी यूनुस, सैफी यूनुस, ए एस खान और एडवाइजर एचएम यासीन मौजूद रहे।

इंट्रोडक्शन राउंड में दिखाई अपनी प्रतिभा

-इरम कॉलेज के डायरेक्टर फैजी युनुस ने बताया कि सीनियर्स ने जूनियर्स को पॉजिटिव माहौल देने और उनका मनोबल बढ़ने के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया।

-इसमें सभी स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की।

-जूनियर्स के लिए इंट्रोडक्शन राउंड का आयोजन किया गया।

-जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताने के अलावा अपने एक्स्ट्रा टैलेंट को भी बताया।

-इस दौरान कई जूनियर्स ने डांस और सिंगिंग की प्रस्तुति भी दी।

कश्फी, भावना और निधि बनी मिस इरम

-डिग्री सेक्शन से मिस इरम का ताज बीएससी की स्टूडेंट कश्फी खान के सिर बंधा।

-जबकि फर्स्ट रनरअप बीकॉम की स्टूडेंट सपना सिंह और सेकंड रनरअप बीएससी की स्टूडेंट आलिया तबस्सुम रहीं।

बीएड सेक्शन

-बीएड. सेक्शन से भावना मिस इरम बनीं।

-जबकि फर्स्ट रनरअप प्रज्ञा वर्मा और सेकंड रनरअप नेहा यादव रहीं।

बीटीसी सेक्शन

-बीटीसी सेक्शन से मिस इरम का खि़ताब निधि को दिया गया।

-जबकि फर्स्ट रनरअप श्वेता शुक्ल और सेकंड रनरअप अनम फातिमा रहीं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

eram-girls-college

eram-college-lucknow

eram-03

eram-04

eram-06

eram-07

eram-08

eram-college-01

eram-college-02

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story