×

अगर बोर्ड के एग्जाम में नंबर मिले हैं कम तो मिलेगा एक और मौका

By
Published on: 17 May 2016 2:29 PM GMT
अगर बोर्ड के एग्जाम में नंबर मिले हैं कम तो मिलेगा एक और मौका
X

लखनऊ : कभी-कभी 10वीं या 12वीं के एग्जाम में बच्चों को वैसे नंबर नहीं मिलते जिसकी वो उम्मीद करते हैं। ऐसे में बच्चों को लगता है कि उनकी कॉपी सही से चेक नहीं की गई है। इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी कॉपी की रीचेकिंग भी करवा सकते हैं। इसके लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

-रीचेकिंग के लिए आपको रिजल्ट आने के 21 दिनों के अंदर ही अप्लाई करना होगा।

-यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सेक्टर 32, ताशकंद मार्ग, इलाहाबाद, यूपी-211001 और 200 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा।

-कॉपी रीचेक करवाने के लिए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.nic.in/ पर जाना होगा।

-इसके बाद फीस एंड फॉर्म्स के ऑप्शन https://upmsp.nic.in/forms.html पर क्लिक करें।

-फिर नीचे दिए गए ऑप्शन Application Form for Scrutiny- High School/Intermediate पर क्लिक करना होगा। यहां आपको फॉर्म मिलेगा, जिसे भरना होगा।

वेबसाइट पर रिजल्ट होगा अपडेट

-एक हफ्ते के अंदर वेबसाइट पर रोल नंबर वाइज अपडेट कर दिया जाता है कि आपका पत्र मिल गया है।

-साथ ही यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पत्राचार के जरिए आपसे कॉन्टैक्ट करेगा।

-15 दिन बाद वेबसाइट पर आपका रिजल्ट अपडेट कर दिया जाएगा।

-अगर कोई देरी होती है तो वेबसाइट पर इन्फॉर्म भी कर दिया जाएगा।

Next Story