×

ISRO में एडमिशन का अवसर, 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

priyankajoshi
Published on: 16 Feb 2017 2:01 PM GMT
ISRO में एडमिशन का अवसर, 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन
X

नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में काम करना हर भारतीय छात्र का सपना होता है। कैंडिडेट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी), त्रिवेंद्रम के माध्यम से इंजीनियर या साइंटिस्ट इसरो से जुड़ सकते हैं।

आईआईएसटी की एडमिशन रैंकिंग लिस्ट जेईई (मेन)-2017 ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार तय होगी। आपको बता दें हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में केरल स्थित आईआईएसटी को 8वें पायदान पर रखा गया है।

आगे क स्लाइड्स में जानें एलिजिबिलटी क्राइटेरिया...

एलिजिबिलटी क्राइटेरिया :

-आईआईएसटी हर साल 4 वर्षीय बीटेक और 5 वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन लेता है जिसमें साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।

-बीटेक और ड्यूल डिग्री कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इसरो के साथ काम करने का मौका मिलता है।

-अगर स्टूडेंट्स के 10 में से 7.5 सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) तभी इसरो में एंट्री पा सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानें कोर्सेज...

आईआईएसटी में उपलब्ध कोर्सेज

-चार वर्षीय बीटेक (एयरोस्पेस इंजीनियरिंग)

-चार वर्षीय बीटेक (एवियोनिक्स)

-पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री (बीटेक + एसएस /एमटेक)

स्पेशलाइजेशन करने का मिलेगा मौका

-ड्यूल डिग्री में बीटेक (इंजीनियरिंग फिजिक्स) के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान इनमें से किसी में स्पेशलाइजेशन करने का मौका मिलेगा। ये इस प्रकार हैं।

-एम.एस. (एस्ट्रोनोमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स)

-एम.एस. (अर्थ सिस्टम साइंस)

-एम.एस (सोलिड स्टेट फिजिक्स)

-एम.टेक. (ऑप्शनल इंजीनियरिंग)

-चौथे साल के अंत पर कोर्स से बाहर निकलने का कोई ऑप्शन नहीं है।

आगे की स्लाइड्स में जानें एडमिशन की अहम तिथियां...

आईआईएसटी एडमिशन की अहम तिथियां

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मई 2017 से शुरू होंगे और 12 जून, 2017 को खत्म होंगे।

-एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के चौथे हफ्ते में शुरू होंगे।

-एडमिशनसे संबंधित सूचना इंस्टिट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iist.ac.in पर 30 अप्रैल 2017 को प्रकाशित होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story