×

जईई एडवांस्ड 2025 रिज्लट हुआ जारी, रचित गुप्ता ने किया टॉप,यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

JEE Advance Result 2025 Live: आईआईटी कानपूर ने आज जईई एडवांस्ड की रिजल्ट जारी कर दिया है।

Sonal Verma
Published on: 2 Jun 2025 9:34 AM IST (Updated on: 2 Jun 2025 11:16 AM IST)
जईई एडवांस्ड 2025 रिज्लट हुआ जारी, रचित गुप्ता ने किया टॉप,यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
X

JEE Advance Result 2025 Live: इंजीनियरिंग में आपना करियर बनाने वाले लाखों छात्रों इंतजार आज खत्म होता है। उनके लिये एक बड़ी खबर है। आईआईटी कानपूर ने जईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट (JEE Advance Result 2025) आज यानि 2 जून 2025 को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए स्टुडेंट्स अपना रिज्लट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि इस साल जईई एडवांस्ड परीक्षा में 1 लाख 90 हजार से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा में दो पेपर में पेपर-1 और पेपर-2, हुए थे। दोनों पेपर 180-180 अंकों के थे, यानी कुल 360 अंकों की परीक्षा थी।


रचित गुप्ता ने हासिल की AIR 1 रैंक

इस बार आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड के कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप किया है। उन्हें 360 में से 332 अंक मिले हैं।वहीं आईआईटी खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी ने CRL में 16वीं रैंक प्राप्त की है, जिसके साथ वे टॉप रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवार हैं। उन्हें 360 में से 312 अंक मिले हैं।


इस दिन शुरू होगी JoSAA काउंसलिंग

जईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट आने के बाद 3 जून 2025 से JoSAA काउंसलिंग शुरु की जायेगी। JoSAA काउंसलिंग के जरिए देशभर के 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT और 47 GFTI संस्थानों में इंजीनियरिंग में एडमिशन होंगे। काउंसलिंग कराने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी और यह 3 जून से 28 जुलाई 2025 तक चलेगी।

इस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। JoSAA काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को 3 जून से 12 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। छात्रों को JoSAA की वेबसाइट पर जाकर और अपनी पसंद के कॉलेज और ब्रांच भरनी होगी।

पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 14 जून को जारी की जाएगी। जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 19 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करके सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं

- ‘JEE Advanced Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें

- अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें

- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा

- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव रखें


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!