×

JEE MAIN 2017: ओएमआर और कैलकुलेशन शीट के लिए ऐसे करें आवेदन, 27 मई से पहले करें अप्लाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्‍ट से जो स्टूडेंट्स संतुष्‍ट नहीं हैं, तो वे जेईई मेन 2017 ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट देखने के लिए 27 मई 2017 से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 28 April 2017 4:36 PM IST
JEE MAIN 2017: ओएमआर और कैलकुलेशन शीट के लिए ऐसे करें आवेदन, 27 मई से पहले करें अप्लाई
X

नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्‍ट से जो स्टूडेंट्स संतुष्‍ट नहीं हैं, तो वे जेईई मेन 2017 ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट देखने के लिए 27 मई 2017 से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

देना होगा डिमांड ड्रॉफ्ट

-आवेदन करते समय छात्रों को रोल नंबर, नाम और पता देना होगा।

-स्‍टूडेंट्स को डिमांड ड्राफ्ट पर भी नाम और रोल नंबर लिखना होगा।

-आवेदकों को अपना आवेदन स्‍पीड पोस्‍ट या सीधे सीबीएसई ऑफिस भेज सकते हैं।

-जेईई मेन 2017 ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अपने आवेदन के साथ 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा, जो सेक्रेट्री, सीबीएसई के नाम से दिल्‍ली या नई दिल्‍ली में देय होगा।

भेजने का पता:

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (जेएबी)

जेईई यूनिट, सीबीएसई

एच-149, सेक्‍टर 63

नोएडा- 201309

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

यहां देखें जेईई मेन रिजल्ट

-देश की कई आईआईटी में एडमिशन जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है।

-जेईई मेन में पर्फामेंस ही जेईई एडवांस में कैंडिडेट्स को एंट्री दिलाएगा।

-जेईई मेन रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

-रिजल्ट चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड संभालकर रखें।

-परिणाम https://results.gov.in पर भी देखे जा सकेंगे।

बोर्ड जारी करेगा ओएमआर शीट की फोटोकॉपी

आवेदकों की जेईई मेन 2017 ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट की फोटोकॉपी बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स के पते पर भेजी जाएगी।

-इसके लिए छात्रों को 27 मई से पहले आवेदन करना होगा।

-बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि जेईई मेन 2017 ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट सिर्फ छात्रों को जारी किए जाएंगे।

-यह किसी भी स्‍कूल या संस्‍थान को जारी नहीं किया जाएगा।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story