×

JoSAA Counselling 2025: JoSAA कांउसिलिंग मॉक सीट एलॉटमेंट का दूसरा राउंड हुआ जारी,जाने आगे की प्रक्रिया

JoSAA Counselling 2025 Second Seat Allotment List: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिये JoSAA ने आज मॉक सीट एलॉटमेंट का दूसरा राउंड जारी कर दिया है।

Sonal Verma
Published on: 11 Jun 2025 2:44 PM IST
JoSAA Counselling 2025: JoSAA कांउसिलिंग मॉक सीट एलॉटमेंट का दूसरा राउंड हुआ जारी,जाने आगे की प्रक्रिया
X

JoSAA Counselling 2025 Second Seat Allotment List Out: इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने आज यानी 11 जून 2025 को मॉक सीट एलॉटमेंट का दुसरा राउंड जारी कर दिया है। जेईई मेन्स 2025 और जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए JoSAA काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। इसमें रजिस्ट्रेशन के साथ चॉइस फिलिंग प्रोसेस भी जारी है। जो छात्र IITs,NITs, IIITs और GFTIs में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर सीट एलॉटमेंट देख सकते हैं।

JoSAA कांउसिलिंग का दूसरा मॉक सीट एलॉटमेंट 10 जून को शाम 5 बजे तक भरे गये विकल्पों के आधार पर तैयार किया गया है। इसका उद्द्श्य है कि उम्मीदवार अपनी वरीयताओं के अनुसार संभावित सीटों का अंदाजा लगा सकें और एडमिशन लेने के लिए बेहतर निर्णय ले सकें।


क्या होगी आगे की प्रक्रिया?(JoSAA Counselling 2025 Process)

JoSAA कांउसिलिंग में अपे विकल्पों को बदलने,पुनः क्रमबद्ध करने या लॉक करने के लिए उम्मीदवारों को 12 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। अगर आप दिये गये समय के अन्दर किसी भी तरह का बदलाव नहीं करते तो आपके द्वारा लास्ट में सेव की गयी पसंदों को डिफॉल्ट पर लॉक कर दिया जायेगा।


मॉक सीट एलॉटमेंट कैसे चेक करें?(How to Check JoSAA Mock Seat Allotment 2025)

-JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं

-JoSAA मॉक सीट अलॉटमेंट 2 के लिंक पर क्लिक करें

-अब पासवर्ड और JEE मेन रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें

-अलॉटमेंट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी

-चेक करें और प्रिंट निकाल लें

एडमिशन के लिए जोड़े गये 7 नए संस्थान

इस बार इंजीनियरिंग में ओर बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से 7 नए कॉलेज जोड़े गये हैं। तो अब कुल 128 कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है। इस लिस्ट में IIT, NIT, IIIT, IISc बैंगलोर के अलावा नए संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) गोरखपुर, राजस्थान, पटना, रोपड़, राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी अमेठी, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू और कश्मीर और जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर शामिल हैं। एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story