TRENDING TAGS :
Jyoti Mlhotra Latest News: स्कूल में बगावती तेवर रखती थी पाक से जासूसी मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा,जाने कहां तक है पढ़ी
Jyoti Mlhotra Latest News: ज्योति मल्होत्रा पढ़ने-लिखने में तेज थी साथ ही वह क्लास में अपनी धाक जमाकर रखती थी।
Youtuber Jyoti Malhotra Pic
Jyoti Mlhotra Case: इन दिनों पाक से जासूसी मामले में हिरासत में ली गयी ज्योति मल्होत्रा काफी सुर्खियों में है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के हिसार की ट्रैवेल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया है। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेजती थी। ज्योति सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवेल विद जो”(Travel with Joe) नाम से एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा लोग उसे फॉलो करते हैं। वहीं यूट्यूब पर उसके 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, वह देश-विदेश की यात्रा पर आधारित वीडियो बनाकर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई थी।
ट्रेवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बैंक बेलेंस से लेकर लग्जरी लाइफ की चर्चा अखबार,टीवी और सोशल मी़डिया में खूब चल रही है। पर क्या आपको पता है कि वह कितना पढ़ी-लिखी है? आइये जानते हैं।
ऐसा रहा परिवारिक जीवन
हरियाण के हिसार जिले में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का बचपन आर्थिक संघर्षों में बीता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह परिवार की इकलौती संतान है। उसका परिवार हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में 55 गज के छोटे से मकान में रहता है। बताया जाता है कि ज्योति के घर की आर्थिक हालत बहुत ठीक नहीं थी। ज्योति मल्होत्रा (की ) इतना विलासितापूर्ण जीवन होने का बाद भी उसके परिवार वाले अभी भी (मध्यम ) परिवार की तरह ही रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आर्थिक तंगी से निकलने के लिए सोशल मीडिया का सहार लिया था।
कितनी पढ़ी-लिखी है ज्योति?
हिसार के ही विवेकानंद हाई स्कूल से ज्योति मल्होत्रा की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई हुई है। उसके बाद ज्योति ने हिसार के ही फतेह चांद कॉलेज से ग्रेजुएशन(BA) की डिग्री हासिल की। जिसके बाद मास्टर के लिए वो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंच गई। जहां से उसने M.com की डिग्री हासिल की। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति की स्कूल टीचर ने बताया कि पढ़ाई में भी होशियार होने के साथ-साथ ज्योति दिमाग की भी बहुत तेज थी। वो क्लास में बागवती तेवर के साथ पूरी धाक जमाकर रहती थी। क्लास में किसी स्टूडेंट से हुई किसी तरह की बात को आसानी ने नहीं जाने देती थी बल्कि अपनी बात को डंके की चोट पर रखती थी।
यूट्यूबर बनने से पहले यहां करती थी जॉब
ट्रेवल ब्लॉगर और यूट्यूबर बनने से पहले वह एक कपड़े एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी में सीनियर मर्चेंडाइज़र के तौर पर काम करती थी। कोरोना में नौकरी चले जाने के बाद ज्योति ने यूट्यूब पर काम करना शुरू किया। कुछ सालों के काम के बाद ही सोशल मीडिया पर ज्योति की अच्छी फैन फॉलोइंग हो गई। जिसके बाद वो देश-विदेश अपने यूट्यूब चैनल के लिए जाने लगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge