×

झटका: लामार्टनियर स्कूल में नर्सरी की फीस तीन गुना बढ़ी, पेरेंट्स ने जताया कड़ा विरोध

पिछले साल तक 1500 रूपए फीस चुकानी पड़ती थी। लेकिन अब स्कूल ने प्रॉस्पेक्टस के कीमत में ही तीन गुना बढ़ोत्तरी कर दी। लामर्टनियर स्कूल में 2017-18 में अपने नर्सरी क्लास में अपने बच्चे का एडमिशन करने का ख्वाब देख रहे पेरेंट्स को इस बार स्कूल का एडमिशन फॉर्म देख कर झटका लगा है। अब 2 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक 5000 रूपये में फॉर्म मिलेगा। इसके बाद 7 से 11 नवंबर के बीच यही फॉर्म 5500 का मिलेगा। इसके बाद 15 नवंबर से 18 नवंबर के बीच इसकी कीमत बढ़कर 6000 रूपए हो जाएगी।

priyankajoshi
Published on: 8 Oct 2016 2:53 PM GMT
झटका: लामार्टनियर स्कूल में नर्सरी की फीस तीन गुना बढ़ी, पेरेंट्स ने जताया कड़ा विरोध
X

लखनऊ : राजधानी में नामी स्कूलों में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए नामी स्कूलों ने अपने एडमिशन फॉर्म जारी करना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में लामार्टनियर स्कूल ने अपने नर्सरी क्लास के एडमिशन फॉर्म के मिलने की डेट ऑनलाइन जारी कर दी है। लेकिन इस बार इस स्कूल के प्रॉस्पेक्टस की फीस ही पिछले साल के मुकाबले तीन गुना बढ़ा दी है। इसको लेकर पेरेंट्स में काफी गुस्सा है।

पेरेंट्स को लगा झटका

-पिछले साल तक 1500 रूपए फीस चुकानी पड़ती थी। लेकिन अब स्कूल ने प्रॉस्पेक्टस के कीमत में ही तीन गुना बढ़ोत्तरी कर दी।

-लामर्टनियर स्कूल में 2017-18 में अपने नर्सरी क्लास में अपने बच्चे का एडमिशन करने का ख्वाब देख रहे पेरेंट्स को इस बार स्कूल का एडमिशन फॉर्म देखकर झटका लगा है।

-अब 2 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक 5000 रूपये में फॉर्म मिलेगा। इसके बाद 7 से 11 नवंबर के बीच यही फॉर्म 5500 का मिलेगा।

-इसके बाद 15 नवंबर से 18 नवंबर के बीच इसकी कीमत बढ़कर 6000 रूपए हो जाएगी।

la-martiniere-college-carly

प्रिंसिपल ने क्या कहा?

-लामर्टनियर के प्रिंसिपल सी ए मैकफर्लैंड ने बताया कि एकैडमिक इयर 2017-18 में नर्सरी की 175 सीटो के लिए फॉर्म जारी करने जा रहे हैं।

-ये 2 नवंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे।

-जहां तक फीस बढ़ने की बात है, उस पर यही कहना उचित होगा कि हर साल स्टूडेंट्स के लिए सुविधाएं भी बढ़ाते हैं।

-हम वर्ल्ड क्लास सुविधाएं और पढ़ाई का माहौल उपलब्ध करवाते हैं।

-पेरेंट्स को फॉर्म खरीद कर हर हाल में 21 नवंबर तक जमा करना होगा।

पेरेंट्स ने क्या कहा?

-लामर्टनियर में अपने बच्चो को पढ़ाने वाले विजय मिश्र ने बताया कि एडमिशन फॉर्म की कीमत तीन गुना कर दी गई है। ऐसे अचानक से इतनी बढ़ोत्तरी कर देना ठीक बात नहीं है।

-अगर इसी तरह स्कूल प्रशासन ने फीस में इजाफा किया तो बड़े पैमाने पर विरोध किया जाएगा।

-कुछ लोगों का कहना है कि ये सरासर पेरेंट्स की जेब पर डाका है। इतने में तो एक सामान्य बजट के स्कूल में साल भर की फीस जमा हो जाती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए एग्जाम के नोटिस की जानकारी...

la-martinier-admission-noti

आगे की स्लाइड्स में देखिए एग्जाम के नोटिस की जानकारी...

la-martiniere-admission-new

आगे की स्लाइड्स में देखिए एग्जाम के नोटिस की जानकारी...

admission-notice-la-martini

आगे की स्लाइड्स में देखिए एग्जाम के नोटिस की जानकारी...

la-martiniere-admission-not

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story