×

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 6 अप्रैल से, 4.25 लाख कैंडिडेट्स होंगे शामिल

Newstrack
Published on: 25 March 2016 7:35 AM GMT
मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 6 अप्रैल से, 4.25 लाख कैंडिडेट्स होंगे शामिल
X

लखनऊ: एक बार फिर मदरसा परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ गई है। इस बार यूपी में मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल और कामिल की परीक्षाएं कराने के लिए 6 अप्रैल की तिथि तय की है। इससे पहले 3 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होनी थी।

तीसरी बार बदली परीक्षाओं की तिथि

-परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जवाहर भवन स्थित उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद कार्यालय में परीक्षा समिति की अहम बैठक हुई।

-बैठक में समिति के सदस्यों के आपसी सहमति के बाद परिक्षाओं को तीन दिन आगे बढ़ाने पर मंजूरी दी गई है।

-परीक्षाओं की तिथि पर पहले भी फेरबदल किया जा चुका है।

-तीसरी बार बदली मुंशी-मौलवी परीक्षाओं की तारीख।

यूपी में 755 परीक्षा केंद्र

-इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।

-परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 755 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

12 सेंटर पर होंगी परीक्षाएं

-मदरसा परीक्षाएं संपन्न करीने के लिए शहर में 12 विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

-इन परीक्षा केंद्रों में दिन की 2 पालियों में परीक्षा होंगी।

-बोर्ड रजिस्ट्रार ने बताया कि शहर में करीब 15000 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे।

एडमिट कार्ड होंगे जारी

-बोर्ड रजिस्ट्रार ने बताया कि 30 मार्च तक मदरसों को कैंडिडेट्स की लिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।

-बोर्ड की वेबसाइट upmsp.org/ पर लॉग ऑन करके मदरसा प्रबंधन एडमिट प्राप्त कर सकते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story