×

NEET में प्रवेश के लिए 22 अगस्‍त से काउंसलिंग शुरू, 25 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन

यह काउंसलिंग 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटे के लिए आयोजित होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पर आधारित काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी नीट की वेबसाइट www.aipmt.nic.in पर देखा जा सकता है। इस काउंसलिंग से देश भर की 3,500 से अधिक एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें भरी जाएंगी।

priyankajoshi
Published on: 21 Aug 2016 1:21 PM GMT
NEET में प्रवेश के लिए 22 अगस्‍त से काउंसलिंग शुरू, 25 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन
X

नई दिल्ली : नीट फेज-1 और 2 के आधार पर देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 22 अगस्त से शुरू होगा। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त शाम 5 बजे तक होगी।

22 अगस्‍त से काउंसलिंग शुरू

-कार्यक्रम के मुताबिक 22 से 25 अगस्त तक 4 दिन कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन एमसीसी की वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

-उम्मीदवार 26 अगस्त को अपनी च्वाइस को लॉक करेंगे। पहले चरण के लिए 27 अगस्त को सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

-पहले चरण के नतीजे 28 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए 6 दिन मिलेंगे।

-कैंडिडेट्स को 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन लेना होगा।

-इसके बाद खाली बची सीटों के लिए दूसरे चरण के लिए 9 और 10 सितंबर को च्वाइस भरने का मौका मिलेगा।

-दूसरे चरण का रिजल्ट 12 सितंबर को घोषित होगा।

-इस नतीजे के आधार पर 13 से 20 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स को कॉलेजों में दाखिले के लिए पहुंचना होगा।

-खाली बची सीटों को 20 सितंबर के बाद राज्य कोटे में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

भरी जाएंगी 3,500 से अधिक सीटें

-यह काउंसलिंग 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटे के लिए आयोजित होगी।

-मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पर आधारित काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

-इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी नीट की वेबसाइट www.aipmt.nic.in पर देखा जा सकता है।

-इस काउंसलिंग से देश भर की 3,500 से अधिक एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें भरी जाएंगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story