×

UP: EXAM में अब मोबाइल से लगेगी हाजिरी, नए सत्र से हो सकता है लागू

By
Published on: 12 May 2016 11:22 AM GMT
UP: EXAM में अब मोबाइल से लगेगी हाजिरी, नए सत्र से हो सकता है लागू
X

वाराणसी : यूपी के यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एग्जाम के समय परीक्षार्थियों की उपस्थिति का ब्यौरा मोबाइल पर लेने की तैयारी है। एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा इससे उपस्थिति का ब्योरा समय से मिल सके। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधारों के लिए 1 अप्रैल को शासन स्तर पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों में नियमानुसार परीक्षा के दिन शाम को कॉपी जमा करने के समय ही परीक्षार्थियों की उपस्थिति की सूची जमा करनी होती है। इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो पाता है।

यूपी सरकार की पहल

-उपस्थिति की सही जानकारी नहीं होने से अक्सर स्टूडेंट्स का परिणाम अपूर्ण होता है।

-समय से परीक्षार्थियों की उपस्थिति का ब्योरा यूनिवर्सिटी को मिल सके।

-इसके लिए यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह ही सॉफ्टवेयर के जरिए केंद्रों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थित सूची देने की व्यवस्था कराई जाएगी।

-माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से साल 2016 की बोर्ड परीक्षा में इस व्यवस्था को लागू किया गया।

-इसमें परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्राध्यक्षों को सिम जारी किया गया था।

-उन्हें हर दिन परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के भीतर परीक्षार्थियों का ब्योरा बोर्ड की ओर से जारी नंबर पर मोबाइल से भेजना था।

-यूनिवर्सिटी लेवल पर इस व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।

-नए सेशन से ही इसको लागू किया जा सकता है।

Next Story