TRENDING TAGS :
Raja Raghuwanshi Murder Case: ये हैं राजा रघुवंशी मर्डर केस को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी, जाने कैसे सॉल्व किया केस
Raja Raghuwanshi Murder Case: 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं राजा रघुवंशी मर्डर केस को इन्वेस्टिगेट करने वाले पुलिस अधीक्षक।
Raja Raghuwanshi Murder Case
Raja Raghuwanshi Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्ड केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ये एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री है जिसमें अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या का बेहद गंभीर आरोप पत्नी यानी सोनस पर लगा है। इंदौर की सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मेघालय पुलिस के अनुसार,सोनम और राज कुशवाहा के संबंधों के चलते राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या कराई गई और इसमें भाड़े के हत्यारे भी शामिल हैं।
पुलिस ने 2 जून को एक खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद किया था। पुलिस पूंछताछ के दौरान सोनम ने कहा कि शिलॉंग में कुछ अज्ञात लोगें ने उसके पति को मार दिया और उसे किडनैप करके लिया था। इस पूरे केस को समझने में पुलिस का काफी अहम काम रहा है।
महज सात दिनों में इस चर्चित मर्डर केस का पर्दाफाश करने के लिए शिलॉन्ग पुलिस की काफी तारीफ हो रही है। इसमें खास तौर पर शिलॉन्ग के पुलिस अधिकारी विवेक सियेम(Meghalaya SP Vivek Syiem) काफी चर्चा में हैं। इन्होनें पर्दे के पीछे रहकर पूरे मर्डर केस की पड़ताल की और गुत्थी को सुलझा दिया।
कौन हैं विवेक सियेम
राजा रघुवंशी के चर्चित मर्डर केस को सुलझाने वाले पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्हें राज्य के भरोसेमंद और तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाना जाता है। सोनम और विवेक रघुवंशी के केस की तरह ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण केस सॉल्व किये हैं। वह 19 दिसंबर, 2024 को शिलॉन्ग के एसपी बने थे। उनकी कार्यशैली को देखते हुए विवेक सिम को पांचवी बार यहां पोस्टिंग दी गई है।
ऐसे सॉल्व किया केस
इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने में मेघालय पुलिस के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) विवेक सियेम ने अहम भूमिका निभाई। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पास सोनम और राज कुशवाहा के खिलाफ पक्के सबूत हैं, जिनपर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। एसपी सियेम ने कहा, "पहले हमें शक था कि शायद यह कोई हादसा हो। उस इलाके में पहले भी कोई लापता हुआ था, इसलिए हमारी टीमें तलाश कर रही थीं।" हालांकि जब 2 जून को राजा की लाश मिली जिस पर धारदार हथियार के निशान थे। इससे साफ हो गया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोचा-समझा कत्ल था।
इतनी मिलती है सैलरी
पुलिस अधीक्षक(SP) जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है और प्रशासनिक व्यवस्था के हिसाब से यह पद काफी महत्वपूर्ण होता है। जहां तक शिलॉन्ग एसपी विवेक सिम की बात है तो वह एक प्रमोटी आईपीएस अधिकारी हैं। विवेक सिम मेघालय पुलिस सेवा द्वारा चयनित हुए थे, 2015 में उन्हें IPS के पद पर पदोन्नति मिली थी। बता दें, भारत में किसी आईपीएस अधिकारी की सैलरी उसकी रैंक के अनुसार तय होती है। विवेक सिम 2015 से आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पास लंबा अनुभव है। ऐसे में उन्हें 78,800 रुपये से लेकर 1,18,500 रुपये तक वेतन मिल सकता।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge