×

RRB NTPC Exam Date 2025: जून में होगा आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी-1 एग्जाम, परीक्षा की तिथियों को लेकर मिली नई अपडेट

RRB NTPC Exam Date 2025: पांच जून से लेकर 23 जून 2025 तक देशभर में निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्रों पर आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के एग्जाम आयोजित किये जाएंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 May 2025 11:34 AM IST
rrb ntpc exam date 2025
X
rrb ntpc exam date 2025

RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की तरफ से एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम डेट की घोषणा की गयी है। जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षाओं का आयोजन जून माह में किया जाएगा।

कुल 15 दिनों तक चलेगी परीक्षाएं

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए होने वाले सीबीटी-1 परीक्षाएं कुल 15 दिनों तक चलेगी। पांच जून से लेकर 23 जून 2025 तक देशभर में निर्धारित किये गये परीक्षा केंद्रों पर आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के एग्जाम आयोजित किये जाएंगे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से तिथिवार परीक्षा शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आरआरबी एनटीपीसी स्नातक लेवल भर्ती के जरिए कुल 8,113 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें चीफ कॉमर्शियल/ टिकट सुपरवाइजर के लिए 1736, स्टेशन मास्टर के लिए 994, गुड ट्रेन मैनेजर के लिए 3144, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट/ टाइपिस्ट के लिए 1507 और सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट के लिए कुल 732 पद आरक्षित किये गये हैं।

परीक्षा के चार दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए जून में होने वाली परीक्षाओं के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए होने वाली सीबीटी-1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह परीक्षा के चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किये लिंक पर क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

वहीं परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों के आधार का सत्यापन किया जाएगा। ऐसे में अगर किसी भी अभ्यर्थी ने अभी तक आधार सत्यापन नहीं करवाया है। वह जल्द ही www.rrbapply.gov.in लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधार सत्यापन के जरिए पहचान प्रमाणित जरूर करा लें। जिससे कि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

परीक्षा से दस दिन पहले उपलब्ध होगी एग्जाम सिटी स्लिप

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उनके लिए परीक्षा की तिथि से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप उपलब्ध करवा दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम सिटी डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे। अभ्यर्थी यह जरूर ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story