TRENDING TAGS :
Sanjay Kapoor and Karishma Kapoor: काफी पढ़े लिखे थे 8वीं फेल करिशमा कपूर के एक्स हस्बेंड संजय कपूर, जाने कैसा था उनका करियर
Sanjay Kapoor and Karishma Kapoor: बॉलीवुड के एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन होगा है। वे करिश्मा कपूर से ज्यादा पढ़े लिखे थे।
Sanjay Kapoor and Karishma Kapoor: बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून्स में से एक थे, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का आज निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक,वह यूके के एक पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे,पोलो खेलते समय उन्होंने मधुमक्खी निगली ली जिसके बाद उनके गले में डंक लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
संजय कपूर ने देश-विदेश से की है पढ़ाई
संजय कपूर का एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी अच्छा है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड और मुंबई से पूरी की। संजय ने बकिंघम यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली थी। इसेक अलावा उन्होंने लंदन से कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और एचआर में बीबीए किया था। सिर्फ इतना ही नहीं, संजय ने एमआईटी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रेस्टीजियस एग्जीक्यूटिव कोर्स भी किए। बिजनेस के क्षेत्र में इतनी पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभाला।
बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून्स में से एक थे संजय
एक साथ कई कंपनियां चलाने वाले संजय कपूर बिजनेस की दुनिया में एक बड़ा नाम थे।बात करें संजय कपूर की प्रोफाइल की तो वे सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) के चेयरमैन थे। यह वही कंपनी है जिसकी नींव उनके पिता ने डॉक्टर सुरिंदर कपूर ने रखी थी। गुरुग्राम बेस्ड ये कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। सोना कॉमस्टार भारत, अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में मैन्यूफैक्चरिंग करती है।
संजय मैन्यूफैक्टरिंग काउंसिल ऑफ द कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के को-प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। इसके अलावा संजय कपूर ACMA के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने द दून स्कूल के ट्रस्टी का पद भी संभाला था।
बेहतरीन पोलो प्लेयर थे संजय कपूर
संजय कपूर सिर्फ बिजनेस में ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स में भी आगे थे। संजय कपूर जब दून स्कूल में थे, तो वे हाउस कैप्टन हुआ करते थे। इतना ही नहीं,वे स्कूल की स्विमिंग टीम, स्कूल वाटर पोलो टीम और स्कूल हॉकी टीम के भी सदस्य थे। जब संजय बकिंघम यूनिवर्सिटी में थे तब भी उन्होंने सिग्मा नू फ्रेटरनिटी, स्विमिंग टीम और वाटर पोलो टीम जॉइन कर ली थी और वे एक प्रॉमिनेंट पोलो प्लेयर थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!