×

DU ADMISSION 2017: सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में दाखिले शुरू

सेंट स्टीफंस कॉलेज और जीसस एंड मैरी कॉलेज ने भी एडमिशन का नोटिफिकेशन सोमवार (22 मई) को जारी हो गया है। स्टीफंस ने रात 9 बजे से एप्लिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को इंवाइट किया। ये कॉलेज अपनी कटऑफ अलग से निकालते हैं। माइनॉरिटी कॉलेजों में रजिस्टर करने के लिए छात्रों को पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में रजिस्ट्रेशन करेंगे।

priyankajoshi
Published on: 24 May 2017 2:24 PM GMT
DU ADMISSION 2017: सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में दाखिले शुरू
X

नई दिल्ली : सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज ने भी एडमिशन का नोटिफिकेशन सोमवार (22 मई) से जारी हो गया है। स्टीफेंस ने रात 9 बजे से एप्लिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को इंवाइट किया। ये कॉलेज अपनी कटऑफ अलग से निकालते हैं। माइनॉरिटी कॉलेजों में रजिस्टर करने के लिए छात्रों को पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में रजिस्ट्रेशन करेंगे।

ये भी पढ़ें... DU में कम अंकों के कारण नहीं मिल रहा एडमिशन, तो यहां ले सकते है दाखिला

इन माइनॉरिटी कॉलेजों का अलग से भरना होगा फॉर्म

दोनों क्रिश्चियन माइनॉरिटी कॉलेज, सेंट स्टीफेंस और जीजस एंड मैरी कॉलेज और चारों सिख माइनॉरिटी कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स और माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमिन में आवेदन करने के लिए अलग से फॉर्म भरना पड़ेगा। पहले छात्रों को डीयू के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर को कॉलेज के फॉर्म में भी भरेंगे।

आवेदन करने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

सेंट स्टीफंस कॉलेज ऐसे करें आवेदन

-सेंट स्टीफेंस कॉलेज में ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक https://www.ststephens.edu/online-application/ पर जाएं।

-ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें। उसके बाद ONLINE APPLICATION FORM पर क्लिक करें।

-प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करने के लिए इस लिंंक https://www.ststephens.edu/prospectus/ पर जाएं।

-एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेंट स्टीफंस कॉलेज का वेबसाइट https://www.ststephens.edu/ पर जाएं।

ये भी पढ़ें... DU एडम‌िशन 2017: द‌िव्यांगों के ल‌िए खास इंतजाम, इन तरीकों से दे सकते है आवेदन फीस

जेएमसी में ऐसे करें अप्लाई

-प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए इस लिंक https://www.jmc.ac.in/docs/a.procedure17.pdf पर क्लिक करें।

-प्रॉस्पेक्टस के लिए इस लिंक पर https://www.jmc.ac.in/docs/prospectus17ff.pdf क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।

-रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक https://jmc.formistry.com/ पर जाएं।

-अधिक जानकारी के लिए जेएमसी की वेबसाइट https://www.jmc.ac.in/ पर जा सकते है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story