×

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने Ai का नौकरियों पर प्रभाव को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर लोग हुए हैरान

Sundar Pichai on Ai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Ai) और नौकरियों पर खतरे को लेकर अपनी बात रखी है।

Sonal Verma
Published on: 9 Jun 2025 10:45 AM IST
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने Ai का नौकरियों पर प्रभाव को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर लोग हुए हैरान
X

Sundar Pichai bloomberg Interview: इस बढ़ती टेक्नॉलोजी की दुनिया में एक बड़ा मुद्दा लगातार चर्चा में है। मुद्दा है कि क्या भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Ai) लोगों की रोजा रोटी छीन लेगा? बैंकिंग सेक्टर हो, कस्टमर केयर या आर्ट,फोटो एडिटिंग जैसे क्रिएटिव काम सब में Ai अपनी धाक जमाता जा रहा है। जिस काम को करने में एक मनुष्य काफी समय लेता है उसे Ai बस कुछ मिनटों में पूरा करने कि क्षमता रखता है। ऐसे में ये सवाल उठना कि क्या Ai का बढ़ता क्रेज लोगों कि नौकरियां छीन लेगा लाजमी है। ये मामला गंभीर तो ही साथ में इसके मिले जुले ऑपीनियन सामने आते हैं।

इसी मुद्दे पर एक इंटरव्यू में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कुछ अहम बातें बतायीं हैं। सुन्दर पिचाई के अनुसार, Ai लोगों की नौकरियां नहीं ले रहा बल्कि मनुष्यों के काम को और ज्यादा डेवेलप और तेज बनाने में मदद कर रहा है। उनका साफ कहना है कि Ai से डरने की जरुरत नहीं है।


क्या कहा सुंदर पिचाई ने?

हाल ही में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सैन फ्रांसिस्को में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नौकरियों पर खतरे को लेकर बात की। उन्होने कहा कि यह टेक्नोलोजी गूगल के कर्मचारियों के लिए एक सहायक की तरह काम करेगी, कि उनकी नौकरियों का दुश्मन होगी। पिचाई का मानना है कि AI कर्मचारियों को हटाने के लिए नहीं, बल्कि उनकी मदद के लिए है। उन्होंने AI को एक "एक्सीलरेटर" यानी तेजी लाने वाला टूल बताया। उनके मुताबिक, AI इंजीनियर्स के लिए दोहराए जाने वाले बोरिंग कामों को हटा देता है, ताकि वे बड़ी और जरूरी समस्याओं पर ध्यान दे सकें। इससे काम की स्पीड बढ़ती है और नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है। यह बात उन्होंने 2023 और 2024 में कंपनी से 13000 से ज्यादा कर्मचारियों की छटनी करने के सवाल पर कही।


सुंदर पिचाई ने माना कि कुछ लोगों की चिंता सही है, खासकर जब Anthropic के CEO डेरियो एमोडेई ने हाल ही में कहा था कि AI आने वाले 5 सालों में एंट्री-लेवल वाइट कॉलर जॉब्स का आधा हिस्सा खत्म कर सकता है. पिचाई ने इस पर कहा, “मैं इस तरह की बातों का सम्मान करता हूं और जरूरी है कि हम इस पर खुलकर चर्चा करें.”


पिचाई ने ब्लूमबर्ग टेक कॉनेफ्रेंस के दौरान कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) गूगल के भविष्य के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भविष्य में गूगल को इंसान चलाएगा या Ai? इस सवाल का जावाब देते हुए पिचाई ने कहा,” मुझे लगता है कि जो भी इसे चलाएगा, उसके पास एक असाधारण Ai साथी होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story